जबलपुर।पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के अंतर्गत आने वाले कोटा और एक अन्य स्टेशन के पुनर्विकास के लिए कंसलटेंसी निविदा भी जारी कर दी गई है. इसके अलावा मध्यप्रदेश के चार स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना तैयार की गई है. पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत भोपाल जबलपुर सतना और बीना स्टेशनों को शामिल किया गया है. आने वाले दिनों में स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. (MP railway Station Redevelopment) (Jabalpur railway Station Redevelopment)
पुनर्विकास के लिए चुने गए स्टेशन:जबलपुर के स्टेशन के लिए 266 करोड़ रुपये की आंकी जा रही है. माना जा रहा है कि कंसलटेंसी निविदा के बाद पुनर्विकास पर लगने वाली वास्तविक राशि का भी आंकलन कर लिया जाएगा. रेल मंत्रालय अब स्टेशनों के विकास में आने वाले 40 से 50 सालों को ध्यान में रखते हुए योजना बना रहा है. पुनर्विकास के लिए चुने गए स्टेशनों को रूफ प्लाजा कांसेप्ट के आधार पर विकसित किया जाएगा. जिसमें प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की आवाजाही नीचे होगी तो ऊपरी हिस्से में मुसाफिरों के आराम और प्रतीक्षा के लिए व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी. खास बात यह है कि बच्चों के लिए स्टेशन के ऊपरी हिस्से में ही प्ले स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा.