जबलपुर।पिछले 3 सालों में केवल जबलपुर मंडल में रेलवे ट्रैक पार करते हुए 621 लोगों की मौत हो गई. वहीं पिछले साल 260 लोग मारे गए थे और इस साल अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. रेलवे का मानना है कि, जो पिछले तीन सालों का आंकड़ों वह मानव जनित गलतियों की वजह से होने वाली मौतें हैं और इनको रोका जा सकता है. इसलिए जबलपुर रेल मंडल ट्रैक पार करने वाले लोगों के लिए एक कैंपेन चला रहा है, जिसको यमराज का नाम दिया गया है.
जबलपुर रेलवे पुलिस ने इस कैंपेन के द्वारा कई लोगों को बिना फाटक रेलवे ट्रैक पार करते हुए पकड़ा, इन लोगों के खिलाफ एक हजार रूपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई और कई लोगों को यमराज की वेश में घूम रहे कलाकार ने समझाइश दी रेलवे ट्रैक सीधे पार ना करें.