जबलपुर।कोरोना काल में अपने खर्चों में कटौती करने वाले सरकारी विभागों की रेस में अब रेलवे भी शामिल हो गया है. रेल विभाग ने बिजली खपत के जरिए होने वाले खर्चों में कटौती करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने अब तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है. पहले चरण में जबलपुर रेल मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशन और नरसिंहपुर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल सिस्टम की व्यवस्था की है. जिसके जरिए अब ट्रेनों के आने और गुजरने के बाद प्लेटफॉर्म की लाइट अपने आप जलेंगी और बंद हो जाएंगी.
जबलपुर रेल मंडल ने इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है और आने वाले दिनों में मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों में इसे लागू करने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है. ट्रेन प्लेटफार्म पर रहे या न रहे लेकिन रेलवे की सभी लाइटें जलती रहती हैं, जिससे रेलवे के खजाने को जमकर नुकसान होता है. लेकिन इस नए सिस्टम के लागू होने के बाद ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही लाइट जलने लगेंगी और प्लेटफार्म से रवाना होकर जैसे ही ट्रेन आउटर से आगे निकलेगी प्लेटफॉर्म की 70 फीसदी लाइटें तुरंत ऑटोमेटिक सिस्टम के जिए बंद हो जाएंगी.
लाखों की होगी बचत