Jabalpur मेडिकल कॉलेज में भर्ती कैदी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, हमलावर फरार - मंडला में मिला होम गार्ड का शव
जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कैदी पर बदमाश ने चाकुओं से हमला किया. इससे अस्पताल में सनसनी फैल गई. सवाल यह उठता है कि जब पुलिस की निगरानी में बदमाश हमला कर सकते हैं तो अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था किसके भरोसे है.
Jabalpur मेडिकल कॉलेज में भर्ती कैदी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
By
Published : May 6, 2023, 1:45 PM IST
Jabalpur मेडिकल कॉलेज में भर्ती कैदी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
जबलपुर।बेखौफ बदमाश अब पुलिस को चैलेंज करते हुए खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब सरकारी अस्पतालों में घुसकर भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड नंबर 7 में भर्ती एक बंदी पर एक बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गए. इस घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में भी दहशत फैल गई.
पुलिस की निगरानी में हमला :दरअसल, केंद्रीय जेल में पिछले 3 माह से बंद लकी पटेल नाम के युवक के हाथ में फैक्चर होने के चलते इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले 3 दिन से उसे जेल पुलिस की निगरानी में वार्ड नंबर 7 में रखा गया था, लेकिन गुरुवार को शहर का कुख्यात बदमाश बड्डू पटेल अपने एक अन्य साथी हर्ष यादव के साथ अस्पताल के दाखिल हुआ और वार्ड में भर्ती लकी पटेल के पास पहुंच कर उसकी जांघ में ताबड़तोड़ चाकू से वार करने शुरू कर दिए.
हमलावर आराम से फरार :जानलेवा हमला बोलने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुसकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे अस्पताल में खासा हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले की जहां जांच के आदेश दिए हैं. वहीं गढ़ा पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी है. टीआई राकेश तिवारी का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन इस मामले से एक बात साफ हो गई मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
मंडला में मिला होम गार्ड का शव :मंडला जिले की हृदयनगर टिकरवारा नदी में शनिवार सुबह एक नगर सैनिक का शव मिला. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नगर सैनिक जगदीश तेकाम हृदय नगर चौकी में पदस्थ था औऱ टिकरवारा से आना जाना किया करता था. लोगों का कहना है वह 3 मई से लापता था. परिवारजनों द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी. टिकरवारा नदी में उसका शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. नगर सैनिक की मौत क्यों और कैसे हुई. पुलिस इसकी जांच कर रही है.