जबलपुर। हाथरस कांड में पीड़ित परिवार के साथ नकली भाभी बनकर रहने वाली डॉ. राजकुमारी बंसल पर कई आरोप लग रहे थे. वहीं अब मेडिकल प्रबंधन राजकुमारी बंसल के बचाव में आ गया है.
राजकुमारी बंसल पर पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई कॉलेज प्रबंधन ने किसी भी तरह के एक्शन या नोटिस की बात से भी साफ इनकार कर दिया है. इधर जबलपुर पुलिस ने भी डॉक्टर राजकुमारी बंसल पर कार्रवाई करने से मना कर दिया है. इस मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि जब तक उत्तरप्रदेश पुलिस इस मामले में हमसे कोई मदद नहीं मांगेगी, तब तक हम कोई भी कारवाई नहीं करेंगे.
पढ़ें:हाथरस वाली भाभी पर SC के वकील का आरोप, संजलि हत्याकांड में बनी थी मौसी
एसपी की मानें तो कोई जानकारी अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा नहीं मांगी गई है. गौरतलब है कि राजकुमारी बंसल पर हाथरस की पीड़िता के परिवार के घर कई दिन तक रहने और राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ भड़काने का आरोप लगा है. वहीं प्रदेश सरकार ने तो डॉक्टर बंसल पर पर नक्सली कनेक्शन होने तक का आरोप लगाया है. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई थी. डॉक्टर राजकुमारी बंसल का कहना था कि मीडिया वाले कुछ भी बोल रहे हैं, अगर सबूत है तो दिखाएं.