जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग लाख हिदायत के बाद भी बिना कारणों के शहर में तफरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि 21 मार्च से चले आ रहे लाॅकडाउन में शहरवासियों ने पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग किया है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया है और पर्सनल हाईजीन पर भी आप फोकस कर रहे हैं. लेकिन ये भी देखा गया है कि कुछ इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर रोक लगाई गई है, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को अनुमति दी गई है लेकिन बिना अनुमति वाले भी कई लोग मिल रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए अब सभी थाना प्रभारियों को ‘लाल पुलिस चेतावनी पत्र, पीला पुलिस चेतावनी पत्र और हरे पुलिस चेतावनी पत्र’ दिए जाएंगे.