मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर बेवजह घूमे तो हो सकती है जेल, जबलपुर पुलिस दे रही चेतावनी कार्ड

जबलपुर में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस 'लाल पुलिस चेतावनी पत्र', 'पीला पुलिस चेतावनी पत्र' और 'हरा पुलिस चेतावनी पत्र’ देगी. वहीं अगर दोबारा वो सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हे जेल भेजा जाएगा.

Jabalpur Police will give warning cards to people roaming on streets
बेवजह घूमे तो हो सकती है जेल

By

Published : Apr 4, 2020, 2:56 PM IST

जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग लाख हिदायत के बाद भी बिना कारणों के शहर में तफरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि 21 मार्च से चले आ रहे लाॅकडाउन में शहरवासियों ने पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग किया है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया है और पर्सनल हाईजीन पर भी आप फोकस कर रहे हैं. लेकिन ये भी देखा गया है कि कुछ इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर रोक लगाई गई है, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को अनुमति दी गई है लेकिन बिना अनुमति वाले भी कई लोग मिल रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए अब सभी थाना प्रभारियों को ‘लाल पुलिस चेतावनी पत्र, पीला पुलिस चेतावनी पत्र और हरे पुलिस चेतावनी पत्र’ दिए जाएंगे.

बेवजह घूमे तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

वहीं बिना अनुमति के बेवजह घूमने वालों को लाल पुलिस चेतावनी पत्र, आवश्यक चीजों की दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकान खोलने वालों को पीला चेतावनी पत्र, और बिना वैधानिक अनुमति के वाहन परिवहन करने वालों को हरा चेतावनी पत्र देकर सचेत किया जाएगा. सचेत किए जाने के बाद भी अगर फिर से ऐसा दोबारा किया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details