जबलपुर। संस्कारधानी में अपराधों में भले ही बढ़ोतरी हो रही हैं, लेकिन अपराध करने वालों को उनके किए की सजा दिलाने में पुलिस जरा भी कसर नहीं छोड़ रही है, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे पुलिस विभाग और जिला प्रशासन ने NSA (National Security Act) और जिलाबदर की रिकॉर्ड कार्रवाई की है.
पांच माह में 40 रासुका की कार्रवाई जबलपुर में अपराध करने वालों के खिलाफ NSA (National Security Act) यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई तो की ही जा रही है, साथ ही जिला बदर जैसे कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं, हाल के दिनों में शहर में घटित कुछ वारदातों की चर्चा देश भर में हुई हैं, एक गरीब ऑटो चालक की निर्ममता से पिटाई का वीडियो वायरल होने का मामला हो या फिर पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सिरफिरे द्वारा कार से कुचलने की कोशिश, अपराधियों का जुलूस निकालकर उन्हें लोकनिंदा की सजा दी गई. इसके अलावा अनेक ऐसी वारदातें हुई हैं, जिनमें पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है, आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत करने के मकसद से पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ संगीन धाराएं लगा रही हैं. एसपी के मुताबिक बीते पांच माह में ही 40 से ज्यादा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों पर जिला प्रशासन भी तत्परता से कार्रवाई कर रहा है, अपराधियों का पक्का इलाज कराने के मकसद से उनके खिलाफ कड़ी धाराएं लगाकर जेल में ही निरुद्ध रखा जा रहा है, पिछले तीन-चार महीनों की ही अगर बात की जाए तो जबलपुर पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों की लंबी फेहरिस्त है. इसके अलावा कलेक्टर ने भी दो दर्जन से ज्यादा अपराधियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं और शातिर तत्वों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई को मंजूरी दी है.