मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे नकली चायपत्ती,कीमत 3 लाख रुपए

जबलपुर(jabalpur) में नाम कंपनी के नाम पर नकली चायपत्ती बनाने और बचने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने नकली चायपत्ती बनाने वाले को गिरफ्तार कर 500, 250 ग्राम पैकिंग वाली 39 पेटियां जब्त की. जब्त चाय की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

Fake tea leaves in the name of branded companies
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली चायपत्ती

By

Published : Jul 1, 2021, 12:50 PM IST

जबलपुर(jabalpur)। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में नकली (fake tea) ब्रांडेड उत्पादकों (branded tea product) का गढ़ बन गया है.इन दिनों जबलपुर में कभी नकली यूरिया-तो कभी नकली गद्दे तो कभी नकली शेम्पू और बीड़ी बन रही है. अब एक नामी कंपनी की नकली चायपत्ती बचने और बनाने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने नकली चायपत्ती बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से करीब 500, 250 ग्राम पैकिंग वाली 30 पेटियां जब्त की गई है.नकली चाय की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

कम दामों पर बच रहा था नामी कंपनी की चायपत्नी


आरोपी नामी कंपनी की चायपत्ती को कुछ कम दामो पर बाजार में बेच रहा था. कंपनी की शिकायत पर जब जांच की गई तो आरोपी जबलपुर में ही चायपत्ती बन रहा था.इतना ही नहीं डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर चायपत्ती बनाई जा रही है.कंपनी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने नकली चायपत्ती का कारोबार वाले आरोपी प्रकाश चांदवानी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

लंबे समय से चल रहा था नकली चायपत्ती बनाने का काम


जबलपुर में लंबे अरसे से नकली चायपत्ती बनाने का काम चल रहा था.कंपनी के अनिल मल्होत्रा ने नई दिल्ली से जबलपुर आकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से इसकी शिकायत की . प्रकाश चांदवानी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान शास्वत ट्रेडर्स गलगला मुकादमगंज, द्वारका नगर स्थित गोदाम और घर से नामी कंपनी की चाय की हूबहू नकल कर शहर और छिंदवाड़ा के आसपास के क्षेत्रों में चाय बेचकर लाभ कामा रहा था.

पुलिस ने लिया एक्शन


कंपनी की शिकायत पाते ही एसपी ने क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस को निर्देशित किया. पुलिस ने जब प्रकाश चांदवानी के गलगला स्थित शास्वत ट्रेडर्स पर दबिश दी तो वहां पर हू-ब-हू नाम कंपनी की 500, 250 ग्राम पैकिंग वाली 39 पेटियां मिली.

लुटेरों की गैंग दबोची: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे नकली शैंपू, गरीब बस्तियों को बनाते थे निशाना


पुलिस को मौके से मिली भारी मात्रा में नकली चायपत्ती


प्रकाश चांदवानी के गोपाल होटल स्थित घर एवं घर के पास स्थित गोदाम में भी दबिश देते हुए तलाशी ली गयी जहां गोदाम में 19 पेटी नकली चाय की रखी हुई मिली, कुल 39 पेटी जिसकी कीमत 3 लाख रूपये की नकली चायपत्ती जप्त की गई, आरोपी प्रकाश चांदवान के खिलाफ धारा 420, 51, 63,68 काॅपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है.

नकली शौंपू बचने का मामला आया था सामने

कुछ दिन पहले आगरा से आए आरोपी नकली शैंपू बनाकर असली ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में भरकर उसे पैक किया करते थे. इसके बाद उस शैंपू को गरीब बस्तियों में जाकर कम कीमत में बेचा करते थे. इस शेम्पू को खरीदने वाले भी यह सोचा करते थे, कि ब्रांडेड कंपनियों का शैंपू घर बैठे इतनी कम कीमत में जब मिल रहे हैं, तो फिर उसे क्यों ना खरीदा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details