जबलपुर(jabalpur)। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में नकली (fake tea) ब्रांडेड उत्पादकों (branded tea product) का गढ़ बन गया है.इन दिनों जबलपुर में कभी नकली यूरिया-तो कभी नकली गद्दे तो कभी नकली शेम्पू और बीड़ी बन रही है. अब एक नामी कंपनी की नकली चायपत्ती बचने और बनाने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने नकली चायपत्ती बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से करीब 500, 250 ग्राम पैकिंग वाली 30 पेटियां जब्त की गई है.नकली चाय की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.
कम दामों पर बच रहा था नामी कंपनी की चायपत्नी
आरोपी नामी कंपनी की चायपत्ती को कुछ कम दामो पर बाजार में बेच रहा था. कंपनी की शिकायत पर जब जांच की गई तो आरोपी जबलपुर में ही चायपत्ती बन रहा था.इतना ही नहीं डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर चायपत्ती बनाई जा रही है.कंपनी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने नकली चायपत्ती का कारोबार वाले आरोपी प्रकाश चांदवानी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
लंबे समय से चल रहा था नकली चायपत्ती बनाने का काम
जबलपुर में लंबे अरसे से नकली चायपत्ती बनाने का काम चल रहा था.कंपनी के अनिल मल्होत्रा ने नई दिल्ली से जबलपुर आकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से इसकी शिकायत की . प्रकाश चांदवानी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान शास्वत ट्रेडर्स गलगला मुकादमगंज, द्वारका नगर स्थित गोदाम और घर से नामी कंपनी की चाय की हूबहू नकल कर शहर और छिंदवाड़ा के आसपास के क्षेत्रों में चाय बेचकर लाभ कामा रहा था.
पुलिस ने लिया एक्शन