जबलपुर:शहपुरा से लगे खिरकाखेड़ा गांव में इंडियन ऑयल के टैंकर से पेट्रोल की खुलेआम चोरी की जा रही थी. करीब 10,000 गैलन क्षमता के पेट्रोल के टैंकर में पाइप डालकर पेट्रोल को कुप्पियों में भरा जा रहा था. पुलिस ने मौके से टैंकरों से निकालकर कुप्पियों में भरे करीब 400 लीटर पेट्रोल के अलावा 150 लीटर एथेनॉल जब्त किया है.
पुलिस के पास कई और नाम आए सामने: पुलिस कप्तान को मिली सूचना के आधार पर धनवंतरी नगर से पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गई. पुलिस ने पेट्रोल चोरी के ठिकाने पर दबिश देते हुए पेट्रोल चोरी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान करीब दर्जन भर लोग पेट्रोल की चोरी कर रहे थे. जिनमें से 5 लोगों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया. जबकि अब तक की जांच में पुलिस के पास कई और नाम भी सामने आए हैं.
पेट्रोल और डीजल की चोरी नहीं थम रहा: जबलपुर से लगे शहपुरा भिटौनी इलाके में कई बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों के प्लांट हैं. यहां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चार डिपो है. इन प्लांटों से निकलने वाले पेट्रोल और डीजल के टैंकरों को बीच रास्ते में ही रोककर उसमें से पेट्रोल और डीजल की चोरी का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है.
MUST READ: क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें Jabalpur Crime News: साले ने किया सुसाइड, जीजा से हुए विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम |