मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस की म्यूजिकल थेरेपी, वीडियो वायरल - Music Therapy to Follow Lockdown

जबलपुर पुलिस म्यूजिक थेरेपी के सहारे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Jabalpur Police Music Therapy to Follow Lockdown
पुलिस की म्यूजिक थेरेपी

By

Published : Apr 2, 2020, 2:25 PM IST

जबलपुर।कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां एक तरफ पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए डंडे बरसा रही है, वहीं दूसरी तरफ जबलपुर पुलिस ने संगीत का सहारा लिया है. विभाग में जो पुलिसकर्मी कलाकार हैं वे बाकायदा डीजे के साथ शानदार गानों की प्रस्तुति दे रहे हैं और गीतों के जरिए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.

पुलिस की म्यूजिक थेरेपी

पुलिस वालों का यह वीडियो खूब वायरल हुआ, इसके बाद पुलिस विभाग ने दूसरे दिन फिर कुछ पुलिस वालों को गाने का मौका दिया. आम लोगों को पुलिस का यह तरीका पसंद आया तो जबलपुर की मदन महल पुलिस ने स्थानीय कलाकारों को साथ लेकर कोरोना वायरस को रोकने के लिए जागरूकता का अभियान शुरू कर दिया है और शहर के चौराहों यहां तक छोटी-छोटी गलियों में यह गायक कलाकार गानों के जरिए लोगों को यह समझा रहे हैं कि वे लॉकडाउन का पालन करें .

पुलिस की म्यूजिक थेरेपी

दरअसल यही पुलिस कभी बर्बर हो जाती है और यही पुलिस सुरीले गाना गाती है. इसमें कहीं ना कहीं ऊपर बैठे अधिकारियों की मंशा भी काम करती है की पुलिस की भूमिका सोशल पुलिसिंग होनी चाहिए या डोमिनेटिंग पुलिसिंग. हर शख्स यही चाहेगा कि पुलिस डंडे ना बरसाए बल्कि गाने गाए और समाज में शांति बनी रहे. इसीलिए ऐसे समय में आला अधिकारियों ने ऐसे निर्णय लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details