जबलपुर।घमापुर में रहने वाली 11 साल की मूकबधिर बच्ची शाम को घर के बाहर खेलते-खेलते अचनाक लापता हो गई थी. रात को करीब 9 बजे मां जब घर आई तो बच्ची उसे नहीं मिली लिहाजा बच्ची को आसपास तलाश किया गया, लेकिन बच्ची तलाशने से भी नहीं मिली. जब उसका कुछ भी पता नहीं चला तो थक हारकर बच्ची की मां पुलिस से मदद मांगी. पुलिस शिकायत मिलने के बाद अलर्ट हो गई. जिससे बच्ची कुछ ही घंटों में सही सलामत अपने घर पहुंच गई.
- तुरंत अलर्ट हुई पुलिस
बच्ची को तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो घमापुर निवासी पूजा सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची. जहां महिला ने सीएसपी शिकायत दर्ज करवाई. महिला की बात सुनते ही सीएसपी आलोक वर्मा तुंरत अलर्ट गए. वायरलेस सेट पर जिले भर में मेसेज कर बच्ची की कद काठी बताई. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की फोटो भी सभी पुलिसकर्मियों को भेजी. जिसके चलते बच्ची कुछ ही घंटों में मां के पास सही सलामत पहुंच गई.