जबलपुर। जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का कहना है कि पुलिस मोबाइल चोरी और छोटी चोरियों की शिकायतों के आवेदन छिपा लेती है. अमित सिंह का मानना है कि पुलिस ऐसे मामलों को संजीदा से नहीं लेती है. वहीं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने दावा किया है कि 58 लाख रुपए की चोरी और गुम हुए मोबाइल धारकों को वापस किए गए. पुलिस ने इसे 'आनंदम' नाम दिया है.
पुलिस चोरी के छोटे मामलों को संजीदा से नहीं लेती, लेकिन अब इस पर लगाई जा रही रोक: SP
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का कहना है कि जबलपुर पुलिस चोरी की छोटी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करती, लेकिन अब उन्होंने इस पर लगाम लगाने की कोशिश की है और अब लोगों को गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल भी वापस किए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का कहना है कि जबलपुर की थाने में एफआईआर लिखने वाले पुलिसकर्मी चोरी की छोटी शिकायतों के आवेदन छिपा लेते हैं और इन पर कार्रवाई नहीं करते हैं. इसमें ज्यादातर मामले मोबाइल चोरी और मोबाइल गुम होने के होते हैं.
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा कि आज के वक्त में मोबाइल आम आदमी की जरूरत है. इसमें लोगों के फोटो, नंबर और तमाम चीजें होती हैं, लेकिन जब उनका मोबाइल चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो उन्हें दुख होता है. वहीं जब पुलिस उनके मोबाइल को वापस करती है, तो लोगों को आनंद मिलता है, इसलिए मोबाइल ढूंढकर लोगों को वापस करने के इस अभियान का नाम उन्होंने आनंदम दिया है.अमित सिंह का कहना है कि उनकी इस कार्यप्रणाली को देखकर प्रदेश के दूसरे पुलिस अधीक्षक भी मोबाइल वापस करने की यह परंपरा अपना रहे हैं.