जबलपुर।दो पहिया वाहन चोरों के लिए सबसे आसान शिकार होते हैं, इसलिए मोटरसाइकिल चोरी होने की खबरें लगातार सामने आते रहती हैं. ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां पुलिस ने 125 दो पहिया वाहन जब्त किया है. बता दें कि 15 चोरों के पास से ये सारी मोटरसाइकिल, स्कूटर बरामद हुई है. शनिवार को जबलपुर पुलिस ने इन 125 दो पहिया वाहनों को परेड मैदान में इकट्ठा कर मीडिया को इसकी जानकारी दी.
125 दो पहिया वाहन बरामद:जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि "वे लगातार एक माह से चोरी किए गए दो पहिया वाहनों की खोजबीन का अभियान चला रहे थे. इस अभियान में 15 चोरों से कड़ी पूछताछ की गई तो इन लोगों ने बड़ी तादाद में चोरी की वारदातों को कबूला और वाहनों की रिकवरी करवाई. इनमें से ज्यादातर मोटरसाइकिल शहर से चुराकर ग्रामीण इलाकों में बेच दी जाती थी या फिर इन्हें अवैध तरीके से कर्ज का कारोबार करने वाले लोगों के पास गिरवी रख दिया जाता था. ज्यादातर चोर लापरवाह तरीके से रखी हुई गाड़ियों को निशाना बनाते थे. इनमें वे गाड़ियां ज्यादा चोरी हुईं जो निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी नहीं थीं या जिनमें लोगों ने लॉक नहीं लगाया था. इसके अलावा नकली चाबी लगाकर हैंडल लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हुई हैं."