मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर पुलिस ने बनाई 125 दो पहिया वाहनों की चेन, 15 चोरों के पास से चोरी की बाइक-स्कूटर बरामद

By

Published : Jun 3, 2023, 3:47 PM IST

जबलपुर पुलिस ने 1 महीने में 125 दो पहिया वाहन 15 चोरों के पास से बरामद किया है. पुलिस ने शनिवार को परेड मैदान में 125 दो पहिया वाहन की चेन बनाकर मीडिया को इसकी जानकारी दी.

jabalpur police caught 125 stolen bike
जबलपुर पुलिस ने चोरी की 125 बाइक स्कूटी जब्त की

जबलपुर पुलिस ने बनाई 125 दो पहिया वाहन चेन

जबलपुर।दो पहिया वाहन चोरों के लिए सबसे आसान शिकार होते हैं, इसलिए मोटरसाइकिल चोरी होने की खबरें लगातार सामने आते रहती हैं. ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां पुलिस ने 125 दो पहिया वाहन जब्त किया है. बता दें कि 15 चोरों के पास से ये सारी मोटरसाइकिल, स्कूटर बरामद हुई है. शनिवार को जबलपुर पुलिस ने इन 125 दो पहिया वाहनों को परेड मैदान में इकट्ठा कर मीडिया को इसकी जानकारी दी.

125 दो पहिया वाहन बरामद:जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि "वे लगातार एक माह से चोरी किए गए दो पहिया वाहनों की खोजबीन का अभियान चला रहे थे. इस अभियान में 15 चोरों से कड़ी पूछताछ की गई तो इन लोगों ने बड़ी तादाद में चोरी की वारदातों को कबूला और वाहनों की रिकवरी करवाई. इनमें से ज्यादातर मोटरसाइकिल शहर से चुराकर ग्रामीण इलाकों में बेच दी जाती थी या फिर इन्हें अवैध तरीके से कर्ज का कारोबार करने वाले लोगों के पास गिरवी रख दिया जाता था. ज्यादातर चोर लापरवाह तरीके से रखी हुई गाड़ियों को निशाना बनाते थे. इनमें वे गाड़ियां ज्यादा चोरी हुईं जो निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी नहीं थीं या जिनमें लोगों ने लॉक नहीं लगाया था. इसके अलावा नकली चाबी लगाकर हैंडल लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हुई हैं."

पढ़ें ये भी खबरें...

बरामद हुई गाड़ियां 65 लाख के करीब:पुलिस ने जो गाड़ियां बरामद की हैं उनमें ज्यादातर के चेचिस नंबर अलग कर दिए गए हैं. वहीं, गाड़ियों के कई पार्ट्स बेच दिए गए हैं और सभी को कबाड़ की हालात में बना रखा है. जिन आरोपियों से यह 125 मोटरसाइकिलें, स्कूटर बरामद हुई है वे सभी जेल में हैं. पुलिस का कहना है कि चोरी हुई तमाम मोटरसाइकिलों की कीमत 65 लाख के लगभग है. अभी भी जबलपुर शहर में मोटरसाइकिल चोरी के सैकड़ों मामलों पर रिकवरी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details