जबलपुर।फर्जी शादी कर लूट करने वाली दुल्हन को आज ओमती थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पुलिस ने एक अन्य महिला सहित दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जो कि लूट में दुल्हन का साथ देते थे. ओमती थाना पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन रेणू उर्फ उर्मिला फर्जी शादी करने वाले एक बड़े गिरोह को संचालित करती थी, जिसने अभी तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में इस तरह की फर्जी शादियां कर वर पक्ष के द्वारा दिए गए जेवर और नगदी को लेकर फरार हुई है. ( jabalpur robber bride)
ऐसे रची जाती थी साजिश
पकड़ी गई दुल्हन रेणुका का असली नाम उर्मिला बर्मन है. इसके साथ इस गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं, जो कि ऐसे कुंवारे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनकी ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी शादी नहीं हुई है. उन्हें अच्छी और सुंदर लड़की से शादी कराने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं. फर्जी शादी कराते हैं. (fraud marriage in jabalpur)
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
शादी कराने के बाद दुल्हन बनी रेणु उर्फ उर्मिला कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है. ओमती थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह न केवल मध्य प्रदेश बल्कि राजस्थान में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपी रेणू उर्फ उर्मिला, अर्चना बर्मन, भागचंद कोरी और अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. (jabalpur police arrested accused)