जबलपुर। जिले में अवैध हथियारों को लेकर पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है. बीते दो दिनों में जबलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 7 कट्टे और 3 पिस्टल के साथ ही 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अवैध हथियार तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो दिनों में 9 आरोपी गिरफ्तार - jabalpur police
जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 7 कट्टे और 3 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
बीते दिन पुलिस ने गोरखपुर इलाके से चार आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं अधार ताल इलाके में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह खंडवा और दमोह से हथियार लाकर जबलपुर में बेचते थे.
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है, लगातार अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि जबलपुर में बड़ी तादात में हथियार तस्कर मौजूद हैं, जो पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं.