मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे बाइक चोरी, 8 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार - Gwarighat Police Station Jabalpur

ग्वारीघाट पुलिस ने जबलपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक की चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 बाइक भी बरामद की है.

bike theft in jabalpur
जबलपुर में बाइक चोरी

By

Published : Jul 20, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:32 PM IST

जबलपुर।महंगे शौक के लिए पलक झपकते ही बीच बाजार से बाइक चुराने वाले गिरोह का ग्वारीघाट थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि यह आरोपी बाइक चुराकर शहर और शहर के बाहर कम दामों में बेच दिया करते थे. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर जिले में अन्य वाहन चोरी के मामलों की तहकीकात में जुटी हुई है.

बाइक चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलक झपकते ही गायब हो जाती थी बाइक

पुलिस ने बताया कि आरोपी चन्द्रकुमार महोबिया अपने साथी रत्नेश चोधरी के साथ मिलकर ग्वारीघाट तट में सक्रिय रहता था. जब भी उसे मौका मिलता था वह घाट पर खड़ी बाइक चोरी कर फरार हो जाता था. चोरों के कारनामे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये चोर कैसे बाइक को पलक झपकते ही चुरा कर गायब कर देते थे. चोर चोरी की गई बाइक को जबलपुर सहित आसपास के जिलों में भी बेचा किया करते थे.

पुलिस ने बरामद की 8 बाइक

दमोह में अनाज चोरी करने वाले आरोपी निकले बाइक चोर, 3 अरेस्ट, बरामद हुई 8 बाइकें

महंगे शौक को पूरा करने किया करते थे चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपी चन्द्रकुमार और रत्नेश ने बताया कि चकाचौंध दुनिया में अपने शौक मोबाइल, कपड़े और खान-पान को पूरा करने चोरी का रास्ता इख्तियार किया था. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके साथी और अभी तक कहां-कहां बाइक बेची है इसकी पुछताछ कर रही है.

CCTV में कैद बाइक चोर, फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

चोरी के वाहन खरीदने वाले भी हुए गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने चन्द्रकुमार महोबिया और रत्नेश चौधरी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह ग्वारीघाट से बाइक को चोरी कर उसे नरसिंहपुर में रहने वाले राजेन्द्र महोबिया और राकेश महोबिया को बेचा करते थे. पुलिस ने बाइक खरिदने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों से 8 मोटरसाइकिल बरामद की है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details