जबलपुर।महंगे शौक के लिए पलक झपकते ही बीच बाजार से बाइक चुराने वाले गिरोह का ग्वारीघाट थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि यह आरोपी बाइक चुराकर शहर और शहर के बाहर कम दामों में बेच दिया करते थे. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर जिले में अन्य वाहन चोरी के मामलों की तहकीकात में जुटी हुई है.
पलक झपकते ही गायब हो जाती थी बाइक
पुलिस ने बताया कि आरोपी चन्द्रकुमार महोबिया अपने साथी रत्नेश चोधरी के साथ मिलकर ग्वारीघाट तट में सक्रिय रहता था. जब भी उसे मौका मिलता था वह घाट पर खड़ी बाइक चोरी कर फरार हो जाता था. चोरों के कारनामे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये चोर कैसे बाइक को पलक झपकते ही चुरा कर गायब कर देते थे. चोर चोरी की गई बाइक को जबलपुर सहित आसपास के जिलों में भी बेचा किया करते थे.
दमोह में अनाज चोरी करने वाले आरोपी निकले बाइक चोर, 3 अरेस्ट, बरामद हुई 8 बाइकें