जबलपुर के ग्वारीघाट से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, 14 साल से पहचान छिपा के रह रहा था - जबलपुर में युवक गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है, दरअसल युवक 14 सालों से नकली आधारकार्ड और पैन कार्ड के साथ रह रहा था. फिलहाल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर उसकी सच्चाई सामने आई, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जबलपुर।मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक बीते 14 सालों से एक अन्य व्यक्ति के नाम से मकान खरीद कर ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में रह रहा था, हाल ही में इस युवक ने वीजा पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया, जिसमें उसकी सच्चाई उजागर हो गई. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि रपन विश्वास नामक यह युवक फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाकर अपनी असली पहचान छुपाये हुए था, कुछ समय पहले ही रपन के परिजन भी वीजा लेकर जबलपुर आए हैं. फिलहाल गौरीघाट थाना पुलिस ने युवक को फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे और उसने यह फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाए और यहां रहकर वह क्या काम कर रहा था? इसके साथ ही पुलिस युवक के आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है.
नकली दस्तावेजों के साथ रह रहा था युवक:युवक बीते 14 सालों से ग्वारीघाट से एक मकान में रह रहा था, जहां उसने किसी अन्य व्यक्ति के नाम से मकान भी खरीद ले रखा हुआ है और वह उसी मकान में रह रहा था. इसके साथ युवक ने भारतीय होने के अन्य दस्तावेज भी बनवाए हैं, जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड से लेकर भारतीय होने के सभी दस्तावेज बनवा लिए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक पकड़े गए युवक के परिजन भी बांग्लादेश से जबलपुर पहुंचे हैं.
बड़े खुलासे होने की आशंका:पुलिस के मुताबिक "2009 में यह रपन विश्वास कोलकाता के रास्ते जबलपुर आया था और तब से यहीं रह रहा है. रपन कई अलग-अलग स्थानों पर काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था, जहां से ग्वारीघाट पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमाइंड मांगी थी, इसके बाद कोर्ट ने युवक को ग्वारीघाट पुलिस के हवाले रिमांड में भेज दिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है इसके साथ ही पूछताछ के दौरान युवक से बड़े खुलासे होने की आशंका है."