जबलपुर। पुलिस ने मध्यप्रदेश वुशू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वूशू कोच मनोज गुप्ता को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी मनोज गुप्ता संजीवनी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ उसकी पत्नी ने ही दहेज प्रताड़ना एवं अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की एफआईआर दर्ज कराई थी. Jabalpur Police arrest International Wushu coach, jabalpur International Wushu coach
कार में एक छात्रा के साथ की थी अश्लील हरकतें: एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जैसे ही पुलिस को उसके संजीवनी नगर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली, तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मनोज गुप्ता बीते 25 वर्षों से युवक-युवतियों को वुशू की ट्रेनिंग दे रहा है, उसे मध्यप्रदेश वुशू संघ का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया था. कुछ साल पहले मनोज गुप्ता एक वुशू छात्रा के साथ कार में अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा भी गया था.