जबलपुर। नगर में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी प्रस्तावित रिंग रोड के साथ ही लॉजिस्टिक हब बनाने की भी मांग उठने लगी है. जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर रिंग रोड के साथ ही लॉजिस्टिक हब बनाने की मांग उठाई है. पत्र में उन्होंने लिखा कि रिंग रोड के साथ-साथ अगर लॉजिस्टिक हब को भी विकसित किया जाता है तो इससे न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के तमाम जिलों के व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी और रिंग रोड के जरिए व्यापार को भी बढ़ाया जा सकेगा
खेल परिसर का निर्माण भी किया जाए:अजय विश्नोई का कहना है कि जबलपुर में 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनी है, इस रिंग रोड के साथ ही सरकार करीब 300 से 400 एकड़ भूमि और अधिकृत कर ले, जहां जबलपुर की कृषि उपज मंडी को शिफ्ट किया जाना चाहिए. इसके साथ ही इस जमीन पर फल, फूल और अनाज मंडी के साथ-साथ अन्य व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए. इस लॉजिस्टिक हक की जमीन पर व्यवस्थित खेल परिसर का भी निर्माण किया जाए, ताकि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी आयोजन हो सकेगा.