जबलपुर।कुछ दिन पहले जबलपुर में हुई जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी मामले में एक कारोबारी पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. इसके बाद पान मसाला कारोबारी ने जुर्माने की रकम को जीएसटी विभाग में जाकर जमा कर दिया. दरअसल जीएसटी चोरी की शिकायत मिलने के बाद स्टेट जीएसटी विभाग ने 27 जनवरी को जबलपुर में पान मसाला और सिगरेट व्यवसायी महावीर ट्रेडर्स के ठिकानों पर लगभग दो 6 अधिकारियों की टीम के साथ दबिश दी थी. इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया था.
4 दिन चली कार्रवाई :27 जनवरी से शुरू हुई यह कार्रवाई 4 दिन तक चली. जिसमें जीएसटी विभाग को जबलपुर के महावीर ट्रेडर्स पर मारे गए छापे में कारोबारी मुकेश जैन की दुकान और गोदामों में लाखों रुपए का बिना बिल का माल मिला, इस दौरान स्टेट जीएसटी के टैक्स अधिकारियों ने पान मसाला कारोबारी की दुकान और गोदाम से दस्तावेज भी बरामद किए, जिसमें 1 करोड़ 34 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर के ठाकुर के मुताबिक महावीर ट्रेडर्स के संचालक मुकेश जैन लंबे समय से जीएसटी की चोरी कर रहे थे.