जबलपुर।धान की खरीदी कर खुले बाजार में बेचने का मामला सामने आया है. बालाघाट और सिवनी में समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान को कस्टम मिलिंग राईस कर धार पहुंचाए जाने की जगह खुले बाजार में बेचा जा रहा है. जिन वाहनों से सीएमआर चावल की सप्लाई करना बताया गया, उनके मालिकों ने परिवाहन करने से इंकार किया था(Jabalpur paddy sold in open market). यह घोटाला समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने वाली फार्मों और नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों की सांठ-गांठ से किया गया. इसकी शिकायत पर जबलपुर संभागायुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं.
खुले बाजार में बेचा धान:शिकायतकर्ता आनंद ताम्रकार ने बताया कि, श्रीकृष्ण इंडस्ट्रीज और अनुश्री ट्रेडर्स ने सिवनी में नागरिक आपूर्ति निगम और मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ से साल 2021-22 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान का कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध निष्पादित किया गया था. अनुबंध के अनुसार दोनों फर्म को बालाघाट और सिवनी जिले से 167 लॉट धान, जिसका मूल्य 12 करोड़ रुपए है, उसे परिवाहन कर धार पहुंचाना था(Jabalpur paddy sell on illegal way). इसकी जगह दोनों फर्मों ने सीएमआर चावल का विक्रय खुले बाजार में कर दिया. इसके एवज में अमानक स्तर के चावल धार जिले में नागरिक आपूर्ति निगम को सप्लाई कर दिया.