जबलपुर। देश की सेना को सरहदों पर मजबूती देने काम कर रही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक का खुलासा हुआ है. दरअसल, बीते 17 सितंबर को फैक्टरी प्रबंधन द्वारा मैंगो बम में इस्तेमाल होने वाली टंगस्टन रॉड चोरी करने का मामला पकड़ा गया था. इस मामले में फैक्टरी प्रबंधन ने एफ 3 सेक्शन में तैनात संतोष सिंह गौड़ के पास से टंगस्टन एवं स्टील की रॉड्स बरामद की थीं. इसके बाद मामला खमरिया थाने में भी दर्ज हुआ. एफ आई आर दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी संतोष सिंह को जेल भेज दिया गया.
जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा :इस बीच इतने प्रमुख उपकरण की चोरी में फैक्टरी प्रबंधन के अन्य कर्मचारियों की लिप्तता का भी अंदेशा था. इसके बाद बैठाई गई विभागीय जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. तीन कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है. इसमें दरबान नरेश कुमार मीणा और अन्य कर्मचारी कमलकांत कोरी भी शामिल था. मूल रूप से लाखों रुपए कीमत के ये उपकरण तीनों कर्मचारी बड़ी चालाकी से फैक्टरी के बाहर ले जाते थे. एफ 3 सेक्शन में तैनात संतोष सिंह गोंड टंगस्टन की रोडे लाता था तो वहीं गेट पर तैनात दरबान उस टंगस्टन रोड को आसानी से फैक्टरी के बाहर ले जाने में मदद करता था.