मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Online Fraud Case 2021: DTH रिचार्ज के नाम पर 50 हजार की ठगी, कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर फंसाया - मध्य प्रदेश हिन्दी लेटेस्ट न्यूज

जबलपुर (jabalpur online fraud case 2021) के भविष्य निधि कार्यालय में पदस्थ लेखापाल ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए. डीटीएच रिचार्ज के नाम पर उनके साथ 50 हजार रुपए की ठगी हुई. आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर घटना को अंजाम दिया (50 thousand rupees fraud).

jabalpur online fraud case 2021 50 thousand rupees dth recharge
डीटीएच रिचार्ज के नाम पर 50 हजार की ठगी

By

Published : Nov 30, 2021, 7:05 PM IST

जबलपुर (jabalpur online fraud case 2021)।जबलपुर के भविष्य निधि कार्यालय में पदस्थ लेखापाल के खाते से जालसाजों ने 50 हजार रुपए उड़ा दिए. आरोपियो ने पहले तो लेखापाल से मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया और फिर डीटीएच रिचार्ज करावने के बहाने 2 किस्तों में 50 हजार रुपए खाते से उड़ा लिए (50 thousand rupees fraud). अपने साथ हुई ठगी का एहसास जब पीड़ित को हुआ तो वह फौरन विजय नगर थाने पहुंचा, और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुई पूरी ठगी ?

जानकारी के मुताबिक, भविष्य निधि कार्यालय में लेखपाल के पद पर पदस्थ श्यामलाल के घर पर लगे टाटा स्काई का रिचार्ज खत्म हो गया था. रिचार्ज कराने के लिए उन्होंने पेटीएम के माध्य्म से 100 रुपए का रिचार्ज करवाया. टाटा स्काई रिचार्ज न होने पर श्यामलाल ने गूगल में नंबर तलाश कर कस्टमर केयर में कॉल किया, और अपनी समस्या बताई.

Covid Alert Sagar: नाइजीरिया से सागर लौटे 3 लोग क्वारंटीन, तीनों का करवाया RTPCR टेस्ट

इस दौरान फोन पर बातचीत के दौरान सामने वाले व्यक्ति ने अपने आपको टाटा स्काई का कर्मचारी बताया, और दो मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाए. दोनों एप्लिकेशन डाउनलोड होते ही श्यामलाल के खाते से दो बार 25-25 हजार रुपए निकल गए. जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details