जबलपुर।2 दिन पहले 3 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में पुलिस अब एक्शन में है. जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी तीन थानों के पुलिस बल के साथ शाहपुरा में डेरा डाले हुए हैं. शाहपुरा, चर्गवा और भेड़ाघाट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की 10 टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं. क्षेत्र में आसपास जितने भी सीसीटीवी लगे हुए हैं, सबके फुटेज खंगाले जा रहे हैं. लेकिन आरोपी का अब तक सुराग नहीं मिल सका है. इस इलाके के कई लोगों से बातचीत की जा रही है. कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया है.
पुलिस स्टाफ की भी जांच :इस मामले में पुलिस ने अपने स्टाफ पर भी कार्रवाई की की है. मौजूदा थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया है. एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल का कहना है कि राजनीतिक दलों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उनको पुलिस संजीदगी से ले रही है. हर एक तथ्य की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस वालों की जांच के लिए एसडीओपी सिहोरा को जांच सौंपी गई है. जांच प्रतिवेदन में जो बातें निकल कर सामने आएंगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कई लोगों के डीएनए सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इसमें जिस पर भी संदेह जाहिर किया जा रहा है उसके डीएनए सैंपल की जांच की जा रही है.