जबलपुर।जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़ी नहर में करीब 25 साल की महिला का शव पानी में उतराते हुए देखा गया. नहाने व कपड़े धोने पहुंचे लोगों ने जैसे ही महिला के शव को देखा तो चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पानी से निकालकर कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
गंगई नहर में बहते हुए मिला महिला का शवःइस मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि "करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि गंगई नहर में तिलवारा की ओर से एक महिला का शव पानी में बहते हुए नरसिंगपुर गोटेगांव की ओर आ रहा है, जो गंगई कॉलोनी के पास फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पानी से निकलवा कर इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और महिला की शिनाख्ती के लिए लगातार आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से संपर्क किया."