जबलपुर। जिले में एक बार फिर जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में 4 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस तैनात है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर चरगवां क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील के एक सरकारी स्कूल के सामने खाली पड़ी जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस जमीन के टुकड़े को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा तहसील कोर्ट में आवेदन में दिया गया था, जिसका तहसील कोर्ट में केस चल रहा है.
दोनों पक्षों में 12 लोग हुए घायलः वहीं, मंगलवार की सुबह से ही चौबाराम पटेल और दशरथ साहू में उस जगह को लेकर तनातनी चल रही थी और शाम होते-होते उस जगह को लेकर संग्राम शुरू हो गया. चौबाराम पटेल के द्वारा लोहे का ठेला रखा जा रहा था तभी दशरथ साहू की पत्नी तुलजा बाई एवं मुन्ना साहू की पत्नी पुत्तों बाई ने तीन-चार महिलाओं के साथ मिलकर चौबाराम पटेल एवं आशीष पटेल पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे आशीष पटेल लहू लुहान हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे बरसे. इस मारपीट में एक पक्ष के 55 वर्षीय तुलजा बाई साहू, 62 वर्षीय पुत्तों बाई, दशरथ साहू, 58 वर्षीय मुन्नालाल साहू सहित 22 वर्षीय आदर्श साहू को चोट आई तो वहीं दूसरे पक्ष की 40 वर्षीय मनीषा पटेल, 45 वर्षीय चौबराम पटेल, 31 वर्षीय सुरेश पटेल, 29 वर्षीय रघुनाथ पटेल, 42 वर्षीय बलराम सिंह, 22 वर्षीय रोहित पटेल सहित 36 वर्षीय मंजुलता पटेल को गंभीर चोट आई. इस मारपीट में दोनों पक्षों में 12 लोग घायल हुए.