जबलपुर।जबलपुर के गड़ा फाटक इलाके का ये मामला है. ससुराल वालों के खिलाफ जबलपुर के लॉर्ड गंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. नीति जैन फिजियोथेरेपिस्ट हैं. उनके परिवार के लोगों ने एक एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने नीति जैन के पति और ससुराल के दूसरे सदस्यों के ऊपर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. नीति जैन के भाई ने बताया कि उसके ससुराल में बेरहमी से मारपीट की गई. उसकी उंगलियों को दरवाजे के बीच में रखकर तोड़ दिया गया.
दहेज के लिए लगातार अत्याचार :छोटी-छोटी बात पर उसे अक्सर घुटनों पर चलवाया जाता था. शुक्रवार रात जब मारपीट ज्यादा हो गई और नीति की हालत खराब हुई तब उन्हें उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. अभी भी नीति जैन का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में नीति के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है की उस पर दहेज का दबाव बनाया जा रहा था. नीति जैन को प्रताड़ना देने में केवल उनके पति विपुल जैन ही नहीं, बल्कि उनकी मां और ननद भी शामिल हैं.