मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्ते शर्मसार! सौतेले पिता ने बेटी के साथ की हैवानियत, बेटे को भी नहीं बख्शा - Madhya Pradesh News In Hindi

तिलवारा थाना में सौतेले पिता ने 8 साल की बेटी और 10 साल के बेटे के साथ दरिंदगी की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Jabalpur News
सौतेले पिता ने की हैवानियत

By

Published : Apr 4, 2023, 10:41 PM IST

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल

जबलपुर। संस्कारधानी में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल तिलवारा थाना स्थित एक सौतेले पिता ने अपनी 7 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया, तो वहीं 10 वर्षीय बेटे के साथ कुकृत्य जैसी घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों मासूमों की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी की पत्नी ने बताई पूरी सच्चाईः आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल अस्पताल में चपरासी का काम करती है. उसी अस्पताल में उसका पति भी काम करता है. घटना के वक्त वह मेडिकल अस्पताल में ड्यूटी पर थी. जब रात 10 बजे वह ड्यूटी से अपने घर लौटी तो मासूम को खून से लथपथ बेहोश देखा, जिसे देखकर वह घबरा गई. आनन-फानन में मासूम को लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंची, जिसके बाद डॉक्टरों ने मासूम का इलाज किया. इसके बाद पूरी सच्चाई खुलकर सामने आई. वहीं मासूम ने अपनी मां से बताया कि पापा बहुत गंदे हैं, जिसे सुनकर उसकी मां की आंख से आंसू नहीं रुक रहे थे. मासूम दर्द से तड़प रही थी. मासूम बच्ची ने कहा कि पापा ने मेरे और भैया के साथ गलत काम किया है. पत्नी ने बताया कि दोनों छोटे बच्चों के साथ पति ने हैवानियत की है. पहले बेटी के साथ दुष्कर्म करता था, फिर बेटे से कुकृत्य करता था. पत्नी का कहना है कि इस कृत्य को कई सालों से अंजाम दे रहा है. पुलिस ने पीड़ित बच्चों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश शुरूःअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल का कहना है कि तिलवारा थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी ने कहा कि मासूम को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में मासूम का इलाज चल रहा है. फिलहाल मासूम खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details