मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: एक ही परिवार की 3 कारों में लगाई आग, डॉग लवर का दावा- कुत्तों को जहर देने वालों ने दिया घटना को अंजाम - MP News

जबलपुर में एक घटना की चर्चा पूरे शहर में बनी हुई है. यहां डॉग परिवार की सदस्यों की कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. परिवार के सदस्यों ने इस बारे में पुलिस की शिकायत, इस आधार पर की है कि गाड़ी में आग लगाने वाले, वो लोग हैं, जिन्होंने कुत्तों जहर देकर मार दिया था. इसकी शिकायत परिवार के लोगों ने पुलिस को की थी.

Netra Batham Jabalpur News
नेत्रा बाथम परिवार की कारों में लगाई आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 5:35 PM IST

जबलपुर के कैंट इलाके में हुई घटना

जबलपुर. शहर के कैंट इलाके में बीती रात तीन कारों में आग लगा दी गई, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक गाड़ियां जलकर खाक हो गई. गाड़ी शहर के रहने वाले नेत्रा बाथम, और उनके परिवार की थी. उन्होंने पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने बिना किसी वजह से कुत्तों को जहर देकर मार डाला था. उन्हीं लोगों ने मेरी कार जलाई है. यह कथित शिकायत थाने में बाथम परिवार की ओर से की गई है.

ये भी पढ़ें...

नेत्रा बाथम ने बताया- "उसने लगभग एक महीने पहले दो लोगों के CCTV फुटेज पुलिस को मुहैया करवाई थी. साथ ही अपनी ओर से एक शिकायत दाखिल करवाई थी, जिसमें दो लोगों ने गली के कुत्तों को जहर दे दिया था. उसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. नेत्रा ने अपनी शिकायत में उन्हीं लोगों के नाम लिखवाए हैं, जिन लोगों ने उन कुत्तों की जान ली थी. इस घटना के बाद से इस इलाके में दहशत का माहौल है."

जब पहली बार यह घटना घटी थी, उसके बाद भी कुछ लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए थे. अब कारों को ही आग लगा दिया गया है, इसलिए लोग डरे हुए हैं.

डॉग लवर होने के नाते किया था विरोध:बता दें, नेत्रा बातम एक डॉग लवर हैं. उन्होंने बिना किसी वजह के कुत्तों को जहर देकर मारने की घटना का विरोध किया था. इस डॉग लवर की शिकायत के बाद पुलिस ने जानवरों पर अत्याचार करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन इन्हें कुछ दिनों में जमानत मिल गई.

अब नेत्रा बाथम का कहना है- "इस बात का बदला लेने के लिए इन लोगों ने उसकी गाड़ी को जला दिया."

Last Updated : Sep 2, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details