जबलपुर. शहर के कैंट इलाके में बीती रात तीन कारों में आग लगा दी गई, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक गाड़ियां जलकर खाक हो गई. गाड़ी शहर के रहने वाले नेत्रा बाथम, और उनके परिवार की थी. उन्होंने पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने बिना किसी वजह से कुत्तों को जहर देकर मार डाला था. उन्हीं लोगों ने मेरी कार जलाई है. यह कथित शिकायत थाने में बाथम परिवार की ओर से की गई है.
ये भी पढ़ें... |
नेत्रा बाथम ने बताया- "उसने लगभग एक महीने पहले दो लोगों के CCTV फुटेज पुलिस को मुहैया करवाई थी. साथ ही अपनी ओर से एक शिकायत दाखिल करवाई थी, जिसमें दो लोगों ने गली के कुत्तों को जहर दे दिया था. उसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. नेत्रा ने अपनी शिकायत में उन्हीं लोगों के नाम लिखवाए हैं, जिन लोगों ने उन कुत्तों की जान ली थी. इस घटना के बाद से इस इलाके में दहशत का माहौल है."