मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम बदलने का असर सेहत पर, अस्पतालों में मरीज बढ़े, स्वस्थ रहना है तो डॉक्टर्स की ये सलाह मानें

मध्यप्रदेश में रुक रुककर हो रही बारिश के कारण संक्रामक बीमारियां बढ़ गई हैं. जबलपुर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. डॉक्टर लगातार लोगों को सलाह दे रहे हैं कि इस मौसम में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. खाने-पीने में सावधानी बरती तो बीमारियों की चपेट में नहीं आओगे.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 3:41 PM IST

rainy weather impact health increase patients in hospitals
मौसम बदलने का असर सेहत पर, अस्पतालों में मरीज बढ़े

मौसम बदलने का असर सेहत पर, अस्पतालों में मरीज बढ़े

जबलपुर।बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में हो रही बे मौसम बारिश न सिर्फ किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है बल्कि आम नागरिकों के लिए भी यह संक्रामक बीमारियां लेकर आई है. जो आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. जबलपुर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ-साथ मलेरिया और डेंगू के मरीजों में की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को इन बीमारियों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा है.

अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी :जबलपुर में निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मौसम में हवा, पानी, खाद्य सामग्री सभी बैक्टीरिया और वायरस की चपेट में आते हैं, जिनका सेवन करने से लोगों को बीमारियां होती हैं. इसलिए सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है. वहीं इन बीमारियों के संक्रामक से बचने के लिए विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन मनीष मिश्रा का कहना है कि हमें ऐसे मौसम में अपने और अपने परिवार का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बाहर की चीजें न खाएं :सिविल सर्जन मनीष मिश्रा के अनुसार पानी उबालकर पिएं और ताजा भोजन ही करें. इसके साथ ही बाहर की खाने-पीने की चीजें भी बैक्टीरिया और वायरस को बढ़ाने में मदद करती हैं. इसलिए घर के बाहर भी खाद्य सामग्री का सेवन करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही चीनी वायरस जो खासतौर पर बच्चों पर अटैक कर रहा है, उससे भी बचने के लिए इन्हीं तमाम उपायों का किया जाना आवश्यक है. हालांकि चीनी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. चीनी वायरस से बच्चों को बचाने के लिए हर तरह से तैयारी की जा चुकी है. अगर ऐसा कोई भी वायरस अटैक करता है तो उससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details