जबलपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल का एक रोड एक्सीडेंट हो गया है. यह घटना जबलपुर के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सामने की है. रात लगभग 8 बजे प्रबल सिंह पटेल यहां से गुजर रहे थे. तभी सामने एक ऑटो आ गया. इस ऑटो में चार लोग सवार थे. ऑटो ड्राइवर को तो चोट नहीं आई है, लेकिन बाकी तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. इस घटना में प्रबल पटेल को भी चोट आई है.
ऑटो से टकरा गई फॉर्च्यूनर: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल की फॉर्च्यूनर गाड़ी एक ऑटो चालक से टकरा गई. इस घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. इसमें बैठे हुए तीन सवारी राकेश पटेल संदीप पटेल और मनीष पटेल को गंभीर चोटें आई हैं. इन तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वही प्रबल पटेल को भी चोट लगी है. हालांकि, उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है,गाड़ी बहुत तेज थी इसलिए यह एक्सीडेंट हुआ गाड़ी की रफ्तार अधिक रही होगी. इसका आकलन एक्सीडेंट के आधार पर भी किया जा सकता है. दुर्घटना के बाद गाड़ी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. गाड़ी की रफ्तार तेज थी और यह तो गनीमत थी कि वह आगे जाकर एक इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई. इसलिए वह रुक गई, वरना आगे जाकर वह ज्यादा क्षतिग्रस्त हो सकती थी.
घायलों को पहुंचाया अस्पताल: मौके पर पहुंची गढा पुलिस ने सबसे पहले घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की है. इस मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गलत दिशा में कौन गाड़ी चला रहा था. वही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ऑटो चालक शराब के नशे में रहा हो गाड़ी की स्पीड भी इस मामले में जांच का विषय है.