जबलपुर।जिले में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जबलपुर के मौसम विभाग के अधिकारी देवेंद्र तिवारी का कहना है कि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस के करीब है. आने वाले दो दिन तक तापमान इसी तरह कम होता रहेगा. शहर के कुछ इलाकों में तापमान इससे भी नीचे चला जाता है और जहां पाला पड़ता है वहां तापमान जीरो डिग्री के करीब पहुंच जाता है. जबलपुर के धनवंतरी नगर इलाके के वार्ड पार्षद जीतू कटारे का आरोप है कि जबलपुर शहर में भयंकर ठंड पड़ रही है और शहर में अभी भी हजारों लोग खुले आसमान के नीचे जीने के लिए मजबूर हैं.
नर्मदा के घाटों पर नहीं जले अलाव :सबसे बुरी हालत नर्मदा के घाटों पर है, जहां बेसहारा लोग घाट पर ही सो जाते हैं. जीतू कटारे ने बताया कि तिलवारा घाट पर सैकड़ों लोग खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर हैं. इन लोगों के पास ठंड से बचने के लिए कंबल भी नहीं हैं और यह प्लास्टिक की सीट के जरिए ठंड मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. जीतू कटारे का कहना है कि शहर में जितनी जरूरत है, उतने अलाव नहीं जल रहें. जिन गरीबों के पास कपड़े नहीं हैं, उनके लिए रात काटना बहुत कठिन हो गया है. वहीं, जबलपुर नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारी आदित्य शुक्ला का कहना है कि जबलपुर शहर में 17 जगह पर अलाव जलाए जा रहे हैं.