जबलपुर।कोर्ट के आदेश पर विवादित प्लॉट पर कब्जा पाने के लिए पुलिस बल और फरियादी अपने वकील को लेकर मौके पर पहुंचे. लेकिन यहां पर खुले में घूम रहे एक पिटबुल डॉग से पुलिस और वकील डर गए और कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो पाया. मामला जबलपुर की सरस्वती कॉलोनी में एक विवादग्रस्त संपत्ति का है. इसको लेकर जिला अदालत में सिविल सूट चल रहा था. सिविल सूट खत्म होने के बाद कोर्ट ने एक पक्ष के हित में फैसला सुना दिया. लेकिन दूसरा पक्ष इस संपत्ति पर अपना कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है.
पिटबुल डॉग से डरी पुलिस :कोर्ट केस जीतने वाले ने कोर्ट से अपील की कि उसे कब्जा दिलाया जाए. कब्जा दिलाने के लिए कोर्ट की ओर से ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इनके साथ में कोर्ट के कुछ अधिकारी भी थे लेकिन जैसे ही विवादग्रस्त प्लॉट का गेट खोलने की कोशिश की गई तो सामने से एक पिटबुल प्रजाति का कुत्ता निकल आया. बता दें कि पिटबुल प्रजाति का कुत्ता बेहद खतरनाक माना जाता है. विदेश में यह कुत्ता शिकार के लिए पाला जाता था. कई देशों में इस कुत्ते को पालना प्रतिबंधित है. भारत में भी इस कुत्ते की वजह से कई ऐसे मामले आए हैं, जिसमें इसने लोगों के ऊपर हमला किया और उन्हें मार डाला.