मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी में धांधली, पुलिस ने 3 लोगों पर की FIR - Jabalpur Police filed FIR against 3 people

गेंहू खरीदी केंद्र पर धांधली करने पर पुलिस ने वेयर हाउस संचालक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Jabalpur News
समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी में धांधली

By

Published : May 22, 2023, 11:04 PM IST

समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी में धांधली

जबलपुर।मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रबी की होने वाली फसलों को समर्थन मूल्य के तहत खरीदा जा रहा है, जिसके तहत रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत मयंक वेयर हाउस में गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र बनाया गया था, लेकिन केंद्र में खरीदी करने वाले हल एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी के संचालक, मयंक वेयर हाउस के मालिक और कंप्यूटर ऑपरेटर वेयर हाउसों के संचालकों के साथ मिलकर किसानों और सरकार को जमकर चूना लगा रहे हैं. इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

खरीदी केंद्र पर मिली थी गड़बड़ी की शिकायतःबता दें जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को खरीदी केंद्र में हो रही गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मध्यप्रेदश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधक एसआर निमोदा, सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आभा शर्मा को आकस्मिक जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने 20 मई को चरगवां वेयर हाउस खरीदी केंद्र में औचक निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि खरीदी केंद्र में 70 हजार बोरी उपार्जन के लिए उपलब्ध कराये गये थे. 50 क्विंटल प्रति बोरी के हिसाब से कुल 35 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की जानी थी, लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पत्रक में 36,200.50 क्विंटल गेहूं की खरीदी दर्शाई गई थी.

50 बोरियों में गेहूं कमःइस प्रकार खरीदी केंद्र में 1,250 क्विंटल गेहूं की फर्जी खरीद दर्शाई गई. इसके अलावा आधिकारियों ने मौके पर रखी 50 गेहूं की बोरियों को तोला गया, जिनमें 25 क्विंटल की जगह 24 क्विंटल ही गेहूं पाया गया. प्रत्येक बोरी के हिसाब से 580 ग्राम कम गेहूं भरा गया था. इसके अलावा बोरियों में किसानों के नाम और टैग भी नहीं मिले, जो उपार्जन नियमों अनुबंध की शर्तों को स्पष्ट उल्लंघन को दर्शाता है.

  1. MP के अनूठे गेंहू खरीद केंद्र, बिना छत वाले वेयर हाउस में हो रही MSP पर गेहूं खरीदी
  2. Damoh News: स्व सहायता समूह ने खराब माल का ट्रक कराया अनलोड, तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण
  3. Shajapur Farmers Protest: समर्थन मूल्य पर उपज नहीं बिकने पर किसानों ने किया हंगामा, SDM ने दिलाया भरोसा

आरोपियों पर मामला दर्जःएएसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि वेयरहाउस में बने खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन में की गई हेराफेरी के मामले गड़बड़ी पाए जाने के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आभा शर्मा ने पुलिस में हल एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी के संचालक और मयंक वेयर हाउस के मालिक नरेंद्र तोमर और गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक राजपूत के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details