मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी जानलेवा है! सिर्फ एक फोटो के लिए जान जोखिम में डाल रहे सैलानी, उफनते भेड़ाघाट में खिंचवा रहे तस्वीर - मध्य प्रदेश में बाढ़

जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट इन दिनों हादसों का स्थल बना हुआ है. बारिश की वजह से धुआंधार उफान पर है. ऐसे में लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से और खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट में देखिए लापरवाही की तस्वीरें.

सेल्फी जानलेवा है!
सेल्फी जानलेवा है!

By

Published : Aug 22, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 5:06 PM IST

जबलपुर। सेल्फी जानलेवा है...ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि कई बार सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. जोरदार बारिश के कारण जहां मौसम सुहाना हो गया है, तो वहीं कई पर्यटन स्थलों में हादसे की स्थिति बनी रहती है. जबलपुर का विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में भी इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण धुआंधार उफान पर है, वहीं लोग अपनी जान की परवाह किए बिना सेल्फी के चक्कर में खतरा उठा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने की वजह से हादसों होने की संभावना बनी रहती है.

सेल्फी जानलेवा है!

भेड़ाघाट में देखी गई लापरवाही

सेल्फी का फितूर युवाओं में इस कदर हावी कि वह अपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं. भेड़ाघाट में उफनती नदी के बीच लोग सिर्फ एक सेल्फी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. धुआंधार के बीच में एक युवक को महिला के साथ सेल्फी लेते देखा गया, तो वहीं एक युवक लहरों के बीच पानी में आधा डूबकर सेल्फी लेते नजर आया. हल्की सी गलती और ये सभी लड़खड़ाकर सीधे झरने में गिर सकते थे. लेकिन इसके बाद भी यहां कोई सुध लेने वाला नहीं है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं

जबलपुर के आसपास करीब 50 से ज्यादा ऐसे स्पॉट्स हैं. जहां सेल्फी लेना बेहद खतरनाक हो सकता है. भेड़ाघाट में नगर पंचायत ने पर्यटकों के लिए 15 जून से 15 अक्टूबर तक अलर्ट तो जारी कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए. अलर्ट के बावजूद लोग बेधड़क खतरनाक स्थानों तक जाकर सेल्फी ले रहे हैं. सुरक्षा इंतजाम करने के लिए अभी कहीं से भी पहल नहीं की गई है, इसके अलावा प्रशासन जागरुकता अभियान भी नहीं चला रहा है.

ऐसी राखी जो भैया को Corona से बचाएगी, बहनें राखी में दे रही ऑक्सीजन बढ़ाने का संदेश

सेल्फी की वजह से हुए हादसे

1. बीते दिनों बरेला थाना अंतर्गत दोस्त का जन्मदिन मना कर लौटते समय केनाल के किनारे दो युवक खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान अचानक एक युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधा पानी में जा गिरा. अपने दोस्त को डूबता देख दूसरे युवक ने भी केनाल में छलांग लगी दी. बहाव तेज होने के कारण दोनों डूबने लगे. लेकिन पास मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की. इस दौरान एक युवक को बचा लिया गया, वहीं जिस युवक ने छलांग लगाई थी वह पानी में ही दूर बह गया.

2. सेल्फी की वजह से एक भीषण हादसा भेड़ाघाट में भी देखने को मिला था. जहां एक महिला वकील सेल्फी लेने के चक्कर में नर्मदा नदी में गिर गई, और उसकी मौत हो गई. मृतक अपने भाई के साथ उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले से भेड़ाघाट घूमने आई थी.

भेड़ाघाट में दूर-दूर से आते हैं सैलानी

गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट का संगमरमर की वादियों के बीच गिरता हुआ झरना बरसात के मौसम में और भी सुहाना हो जाता है. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक भेड़ाघाट पहुंचते हैं, न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी पर्यटक इस झरने को देखने के लिए आते हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण लोगों के जीवन पर संकट मंडराता रहता है. वहीं सेल्फी का फितूर हादसे को आमंत्रण देता है.

बहन-बेटियों को CM का रक्षाबंधन गिफ्ट, कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 20000 रुपए, स्थानीय निकाय चुनावों में 50% आरक्षण

बारिश में ये स्थल हो जाते हैं खतरनाक

भेड़ाघाट (धुआंधार), न्यू-भेड़ाघाट, व्यू प्वाइंट, धुआंधार के पीछे का हिस्सा, पंचवटी का नौका विहार, भेड़ाघाट के ऊपर बना रोप-वे, लम्हेटाघाट, तिलवाराघाट, बरगी डैम, बरगी डैम से जुड़ी नगर, ग्वारीघाट, खंदारी, परियट, भदभदा, हिरण और गौर नदी.

Last Updated : Aug 22, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details