मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तरुण भनोट ने पूछे भाजपा सरकार से 10 सवाल, बोले- कमलनाथ सरकार के दौरान बजट में किए प्रावधानों पर क्यों नहीं हुआ काम, सीएम ने भी दिया जवाब - मध्यप्रदेश की राजनीति

Tarun Bhanot On Shivraj Government: एमपी में चुनावी सरगर्मी तेज हैं. ऐसे में पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट ने बीजेपी पर एक के बाद एक कई सवालों की बौछार लगा दी. उन्होंने जबलपुर के विकास का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार से 10 सवाल किए हैं. इधर, शिवराज सिंह चौहान की तरफ से भी उनके सवालों का जवाब दिया गया है.

Tarun Bhanot On Shivraj Government:
जबलपुर के विकास के मुद्दे पर तरुण भनोट और शिवराज आमने सामने

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 11:05 PM IST

जबलपुर के विकास के मुद्दे पर तरुण भनोट के सवाल तो शिवराज ने दिया जवाब

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछे हैं कि कमलनाथ सरकार के दौरान, जब वे मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री बने, तब उन्होंने जबलपुर के लिए लगभग 3000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पारित कर दिए थे. लेकिन शिवराज सरकार के आने के बाद बजट में प्रावधान होने के बाद भी इन इन कामों को पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने जो सवाल किए हैं, आइए जानते हैं...

तरुण भनोट के सवाल:
1.जबलपुर के शास्त्री ब्रिज के ऊपर एक ब्रिज और बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया था .
2.जबलपुर में एक टाइगर सफारी स्वीकृत की गई थी .
3.जबलपुर के तिलवारा घाट से लेकर भटौली घाट तक एक रिवर फ्रंट बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया था .
4. जबलपुर की मेडिकल कॉलेज में एक डेंटल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई थी इसके लिए भी बजट में प्रावधान किया गया था.
5. जबलपुर शहर से डुमना एयरपोर्ट तक एक फोरलेन रोड बनाने के लिए बजट में पैसा दिया गया था इस रोड का काम भी शुरू हुआ लेकिन सी ने इस पर आपत्ति लगा दी तरुण भनोट का आरोप है कि जब राज्य और केंद्र दोनों जगह पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो इस काम को रोका कैसे गया ।
6. जबलपुर में एक डेरी टेक्नोलॉजी कॉलेज खोलने का प्रावधान बजट में किया गया था .
7. एक क्रिकेट मैदान मैं स्टेडियम बनाने के लिए बजट में स्वीकृति दी गई थी .
8. हाई कोर्ट के तहसील चौक से रद्दी चौकी तक एक फ्लावर बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था .

अगर ये सब होता तो जबलपुर का विकास होता: तरुण भनोट के अनुसार यदि जबलपुर के विकास के लिए यह सब काम होते तो जबलपुर की आर्थिक गतिविधि बढ़ती. जबलपुर का पर्यटन सुधरता जबलपुर के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलती. जबलपुर के लोगों को रोजगार उन्मुख शिक्षा दी जा सकती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद जबलपुर के जनप्रतिनिधियों ने जबलपुर की इन मांगों को राज्य सरकार के सामने नहीं उठाया. इसलिए जबलपुर का विकास नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें...


शिवराज सिंह का जवाब:वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की मांगों पर आधारित जबलपुर के विकास का मॉडल दिखाया. इसमें उन्होंने जबलपुर के 750 सौ करोड रुपए के फ्लाई ओवर के साथ जबलपुर में बनने वाले 100 करोड़ की लागत के रानी दुर्गावती के स्मारक की बात कही. 5000 करोड़ की लागत से बनने वाली रिंग रोड को उन्होंने जबलपुर के लिए बड़ी सौगात बताया. वही, 300 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे स्टेशन और 400 करोड़ की लागत से बनने वाले एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के साथ ही आईटी पार्क के बारे में जानकारी दी. विकास की इन कामों आधार मानते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इन्हीं कामों की वजह से जबलपुर देश का एक तेजी से उभरता हुआ शहर बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details