जबलपुर। जिले में आयोजित हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए की वार्षिक बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया, जब डॉक्टर आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर लात घूसों की बौछार कर दी. वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बीच-बचाव पर मामला शांत कराया. बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.(Fighting In Annual Meeting Of IMA) (Jabalpur News) (Fighting In Annual Meeting Of IMA In Jabalpur)
ग्वालियर से आए सदस्यों ने जताया विरोध: दरअसल जबलपुर में आईएमए मध्यप्रदेश की वार्षिक काउंसिल बैठक के दौरान आईएमए हॉल में डॉक्टरों के बीच जमकर लात घूसे चले. बैठक शुरू होने के पहले आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण देना शुरू किया, लेकिन स्वागत भाषण में डॉ पांडे ने कुछ डॉक्टरों पर टिप्पणी करना शुरू कर दी. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में की गई टिप्पणी से ग्वालियर से आए सदस्यों ने विरोध जताया. इस पर डॉ पांडे ने विरोध कर रहे डॉक्टरों को गैट आउट कह दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. ग्वालियर आईएमए के सदस्य द्वारा उनको मंच से धक्का देकर उतार दिया गया. वहीं कुछ डॉक्टरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. (Fighting In Annual Meeting Of IMA)