मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: IMA की वार्षिक मीटिंग में हुई मारपीट, डॉक्टर्स ने बरसाए एक-दूसरे पर लात-घूसे, वीडियो वायरल - जबलपुर आईएमए मीटिंग में लड़ाई

जबलपुर में आईएमए की वार्षिक मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. बहस करते हुए डॉक्टर्स आपस में भिड़ गए और जमकर लात घूसें बरसाए. वहीं विवाद को बढ़ता देख आईएमए जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत कराया. हने पर डा अमरेंद्र पांडे द्वारा अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया गया और माफी मांगी. (Fighting In Annual Meeting Of IMA) (Jabalpur News) (Fighting In Annual Meeting Of IMA In Jabalpur)

Jabalpur News
IMA की वार्षिक मीटिंग में हुई मारपीट

By

Published : Oct 31, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 3:18 PM IST

जबलपुर। जिले में आयोजित हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए की वार्षिक बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया, जब डॉक्टर आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर लात घूसों की बौछार कर दी. वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बीच-बचाव पर मामला शांत कराया. बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.(Fighting In Annual Meeting Of IMA) (Jabalpur News) (Fighting In Annual Meeting Of IMA In Jabalpur)

IMA की वार्षिक मीटिंग में हुई मारपीट

ग्वालियर से आए सदस्यों ने जताया विरोध: दरअसल जबलपुर में आईएमए मध्यप्रदेश की वार्षिक काउंसिल बैठक के दौरान आईएमए हॉल में डॉक्टरों के बीच जमकर लात घूसे चले. बैठक शुरू होने के पहले आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण देना शुरू किया, लेकिन स्वागत भाषण में डॉ पांडे ने कुछ डॉक्टरों पर टिप्पणी करना शुरू कर दी. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में की गई टिप्पणी से ग्वालियर से आए सदस्यों ने विरोध जताया. इस पर डॉ पांडे ने विरोध कर रहे डॉक्टरों को गैट आउट कह दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. ग्वालियर आईएमए के सदस्य द्वारा उनको मंच से धक्का देकर उतार दिया गया. वहीं कुछ डॉक्टरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. (Fighting In Annual Meeting Of IMA)

मामले की होगी जांच

Jabalpur Hospital की बड़ी लापरवाही, मरीज को चढ़ाया गलत खून, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

मामले की होगी जांच: विवाद को बढ़ता देख आईएमए जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा बीच बचाव करने पर शांत हुआ. बताया जा रहा है कि काफी देर चले हंगामे के बाद आईएमए के सदस्यों के कहने पर डा अमरेंद्र पांडे द्वारा अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया गया और माफी मांगी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब घटना के बाहर आने के बाद डॉ पांडे ने कहा कि ग्वालियर और इंदौर के सदस्य आईएमए के हेडक्वार्टर को जबलपुर से छीनना चाहते हैं. यही वजह है कि जानबूझकर विवाद खड़ा किया गया. इधर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश पाठक ने पूरे घटनाक्रम पर खेद जताया है. डॉक्टर पाठक ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल भी की जाएगी और जो डॉक्टर दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. (Fighting In Annual Meeting Of IMA) (Jabalpur News)

Last Updated : Oct 31, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details