मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: जबलपुर में फैशन शो का आयोजन, ऐश्वर्या रॉय के मेकअप में आई मॉडल ने जीता सभी का दिल - Jabalpur News

जबलपुर में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में जबलपुर के मॉडल्स ने शहर के ही ड्रेस डिजाइनर्स के कपड़े पहनकर मॉडलिंग की. वहीं, फैशन शो में आई एक मॉडल ने ऐश्वर्या रॉय के मेकअप में सभी का जीत दिल लिया.

Jabalpur News
जबलपुर में फैशन शो का आयोजन

By

Published : Jul 3, 2023, 10:48 PM IST

जबलपुर में फैशन शो का आयोजन

जबलपुर।संस्कारधानी में एक फैशन शो में एक मॉडल को जिसने भी देखा उसे सहसा एहसास हुआ कि ऐश्वर्या राय जबलपुर में मॉडलिंग कर रही हैं. हालांकि ऐसा नहीं था बल्कि यह एक मेकअप आर्टिस्ट का कमाल था. जिसने मॉडल को कुछ इस ढंग से तैयार किया कि वह ऐश्वर्या राय जैसी दिख रही थी. दरअसल जबलपुर में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में जबलपुर के मॉडल्स ने शहर के ही ड्रेस डिजाइनर्स के कपड़े पहनकर मॉडलिंग की. जबलपुर में बनने वाले रेडीमेड गारमेंट कारोबार की वजह से ड्रेस डिजाइनर्स की तादाद भी बढ़ रही है. पहले यह डिजाइनर अपनी डिजाइन सीधे कारखानों में मालिकों को देते थे, लेकिन अब जबलपुर में ड्रेस डिजाइनर फैशन शो के जरिए भी अपनी डिजाइन का प्रदर्शन करते हैं.

ड्रेस डिजाइनर्स ने किया अपनी कला का प्रदर्शनः होटल जेके सेलिब्रेशन में हुए इस फैशन शो में कई ड्रेस डिजाइनर्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं, इस आयोजन में एक कलाकार ने बैली डांस भी पेश किया. इस मौके पर डिजाइनर्स के साथ ही कई मेकअप आर्टिस्ट आयोजन में शामिल हुए और इन्होंने भी मॉडल्स को नए नए अंदाज में तैयार किया. बता दें जबलपुर में होने वाले छोटे-छोटे मॉडलिंग इवेंट मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों को मौका प्रदान कर रहे हैं. इन आयोजनों का स्तर दिन-ब-दिन सुधर रहा है और इन आयोजनों से निकलकर ही जबलपुर के मॉडल्स देश और विदेश में अपना नाम कमा रहे हैं. बीते दिनों जबलपुर की ही एक मॉडल ने मिसेज इंडिया का खिताब जीता था.

जबलपुर में फैशन शो का आयोजन

ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नहीं खुला कोई डिजाइनिंग इंस्टीट्यूटः जबलपुर बेशक रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री का एक छोटा हब है, लेकिन सरकार की बेरुखी के चलते यहां कोई डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट नहीं आया, यदि कोई राष्ट्रीय स्तर का डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट जबलपुर में खुल जाता तो जबलपुर का रेडीमेड गारमेंट का कारोबार कई गुना बढ़ सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details