मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rani Durgawati Memorial : रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े हर प्रसंग को कैनवास पर उतारा, प्रदर्शनी में समाहित कर दी पूरी जीवनगाथा - पीएम करेंगे स्मारक का भूमिपूजन

जबलपुर को अभी तक पूरी दुनिया में मार्बल रॉक्स, ओशो और हरिशंकर परसाई की वजह से जाना जाता है लेकिन अब इस शहर की पहचान के साथ रानी दुर्गावती के नाम को जोड़ा जा रहा है. उनका स्मारक बनने के बाद जबलपुर की पहचान में नयापन आएगा और दुनियाभर में रानी दुर्गावती को जानने और पसंद करने वाले लोग जबलपुर जाकर उनकी शौर्यगाथा को उन्हीं की माटी पर महसूस करने की कोशिश करेंगे. Rani Durgawati Memorial

Rani durgawati jabalpur
रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े हर प्रसंग को कैनवास पर उतारा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 12:38 PM IST

रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े हर प्रसंग को कैनवास पर उतारा

जबलपुर।ललित कला अकादमी के कलाकारों ने रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े हुए प्रसंग को अपनी रंग और खुशी के जरिए पेश किया है. गैरिसन मैदान में इसकी एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में दिल्ली के इन कलाकारों की दो दर्जन पेंटिंग्स प्रस्तुत की गई है. हालांकि ये कलाकार जबलपुर नहीं आए हैं लेकिन ललित कला अकादमी के अधिकारी यहां पहुंचे हैं और उन्होंने इस प्रदर्शनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवलोकन के लिए लगाया है. इन पेंटिंग्स में रानी दुर्गावती के कई रूपों को चित्रित किया गया है.Rani Durgawati Memorial

रानी दुर्गावती हाथी के ऊपर से युद्ध करती हुईं
रानी दुर्गावती

कैसी-कैसी पेंटिग्स :कुछ पेंटिंग्स में उनकी युवा अवस्था की चित्रकारी की गई है. कुछ पेंटिंग्स में वे हाथी के ऊपर लड़ती हुई नजर आ रही हैं. कुछ पेंटिंग्स में वे योद्धा बनी हैं. कुल मिलाकर उनके जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं को कलाकारों ने अपने नजरिए से पेश किया है. हालांकि रानी दुर्गावती की कोई तस्वीर किसी के पास नहीं है. इसलिए ये सारी तस्वीरे कल्पना के जरिए बनाई गई हैं, लेकिन शब्दों को चित्रों के जरिए पेश करके कलाकारों ने उनके पूरी जीवनगाथा सुना दी है. ललित कला अकादमी के कलाकारों का कहना है कि वे इन पेंटिंग्स को किसी स्मारक को समर्पित करेंगे, जहां इन्हें प्रदर्शित किया जाए और लोग रानी के जीवन से जुड़ी हुई कहानियों को इन पेंटिंग्स के जरिए समझने की कोशिश करें.

रानी दुर्गावती लिखाई पढ़ाई
रानी दुर्गावती युद्ध के मैदान में
रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े प्रसंग

पीएम करेंगे स्मारक का भूमिपूजन :जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी दुर्गावती के 100 करोड़ के स्मारक का भूमिपूजन करने के लिए आ रहे हैं. यह स्मारक जबलपुर के मदन महल के लिए पर बनाया जा रहा है. इसमें मदन महल किले के इर्द-गिर्द की पहाड़ियों में सड़कें बनाए जाएंगे. जहां पैदल या साइकिल से घूम जा सकेगा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़ी हुई नहीं स्मृतियों को अंकित किया जाएगा. एक कैफेटेरिया बनाया जा रहा है और एक 51 फीट की मूर्ति बनाई जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग इस स्मारक को बनाएगा.

घोड़े पर सवार रानी दुर्गावती
कैनवास में रानी दुर्गावती

ये खबरें भी पढ़ें...

ऐतिहासिक शहर से परिचित होंगे देशवासी :जबलपुर एक ऐतिहासिक शहर है और केवल रानी दुर्गावती की जमाने में यह पूरे मध्य भारत की राजधानी बन गया था. उसके बाद जबलपुर को यह पहचान कोई नहीं दिलवा पाया. यदि जबलपुर की इतिहास की इन घटनाओं को लोगों के सामने पेश किया जाएगा तो इस ऐतिहासिक शहर को लोग जानने और समझने के लिए आएंगे. यह केवल गौरव की बात नहीं होगी. बल्कि इससे नए रोजगार के सजन का रास्ता भी खुलना चाहिए. इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में खुशी की लहर है. Rani Durgawati Memorial

ABOUT THE AUTHOR

...view details