जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरहा गांव में इन दिनों एक फार्म हाउस में पले करीब 15 से ज्यादा पालतू कुत्तों का आतंक है. हालात यह हो गए हैं कि कुत्ते मवेशियों जानवरों से लेकर अब इंसान को भी अपना निशाना बना रहे हैं. जिस कारण लोग अब अपने घरों से लाठी-डंडे लेकर निकलने को मजबूर हैं. यह घटना गौर चौकी थाना क्षेत्र की है. जिसको लेकर ग्राम पंचायत की तरफ से नोटिस भी दिए गए, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस कुछ नहीं कर पा रहे हैं. वहीं शशांक दुबे द्वारा गोली मारने की धमकी दी जाती है. ( Dogs Bite Farmer In Jabalpur )
किसान पर 15 कुत्तों ने किया अटैक: दरअसल, बरहा गांव में शशांक दुबे नामक व्यक्ति ने पुलकित फार्म हाउस में करीब 20 कुत्ते पाल रखे हैं. जो आए दिन गाय, बैल, भैंस और बकरी को शिकार बना रहे थे. बारहा गांव में रहने वाले किसान शिव कुमार गौड़ सुबह खेत में कुएं में डली पानी की मोटर निकालने के लिए पहुंचे थे. तभी खेत के बाजू से बने शशांक दुबे के फार्म हाउस में घुम रहे करीब 15 से ज्यादा कुत्तों ने किसान पर हमला बोल दिया. किसान वहां से भाग कर अपनी जान बचाता कुत्तों ने उसे नीचे गिरा लिया और एक साथ 15 कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. किसान के शरीर पर 56 से ज्यादा जगह काटा और लहूलुहान कर दिया. व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.