मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: किसान पर 15 कुत्तों ने एक साथ मिलकर किया हमला, 50 से ज्यादा जगह काटा, हालत गंभीर - dog attack on farmer in jabalpur

जबलपुर के एक गांव में पल रहे कुत्तों ने किसान पर हमला कर दिया. कुत्तों के काटने से किसान गंभीर रुप से घायल हो गया है. गांव के सरपंच प्रदीप बरकड़े प्रशासन से शिकायत की है. अभी तक पुलकित फार्म हाउस के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. (Dog Attack On Farmer In Jabalpur)

dog attack on farmer in jabalpur
जबलपुर में किसान पर कुत्तों का हमला

By

Published : Jul 2, 2023, 3:48 PM IST

घायल किसान की पत्नी का बयान

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरहा गांव में इन दिनों एक फार्म हाउस में पले करीब 15 से ज्यादा पालतू कुत्तों का आतंक है. हालात यह हो गए हैं कि कुत्ते मवेशियों जानवरों से लेकर अब इंसान को भी अपना निशाना बना रहे हैं. जिस कारण लोग अब अपने घरों से लाठी-डंडे लेकर निकलने को मजबूर हैं. यह घटना गौर चौकी थाना क्षेत्र की है. जिसको लेकर ग्राम पंचायत की तरफ से नोटिस भी दिए गए, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस कुछ नहीं कर पा रहे हैं. वहीं शशांक दुबे द्वारा गोली मारने की धमकी दी जाती है. ( Dogs Bite Farmer In Jabalpur )

किसान पर 15 कुत्तों ने किया अटैक: दरअसल, बरहा गांव में शशांक दुबे नामक व्यक्ति ने पुलकित फार्म हाउस में करीब 20 कुत्ते पाल रखे हैं. जो आए दिन गाय, बैल, भैंस और बकरी को शिकार बना रहे थे. बारहा गांव में रहने वाले किसान शिव कुमार गौड़ सुबह खेत में कुएं में डली पानी की मोटर निकालने के लिए पहुंचे थे. तभी खेत के बाजू से बने शशांक दुबे के फार्म हाउस में घुम रहे करीब 15 से ज्यादा कुत्तों ने किसान पर हमला बोल दिया. किसान वहां से भाग कर अपनी जान बचाता कुत्तों ने उसे नीचे गिरा लिया और एक साथ 15 कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. किसान के शरीर पर 56 से ज्यादा जगह काटा और लहूलुहान कर दिया. व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

कुत्तों के आतंक से गांव में दहशत

फार्महाउस में करीब 20 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्तें: वहीं, घायल किसान शिवकुमार गौंड की पत्नी सरोज बाई ने बताया कि "गांव बारहा की रहने वाली है और वह खेती किसानी कर अपना पालन पोषण करते हैं. उसका पति खेत में बोर से मोटर निकालने के लिए पहुंचा था. तभी खेत के बाजू में शशांक दुबे नामक एक व्यक्ति ने अपने फार्महाउस में करीब 20 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्ते पाल कर रखे हैं जो आए दिन किसी न किसी जानवरों को शिकार बनाते रहते हैं. अब आदमियों को भी नहीं बख्श रहे. इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार पुलिस थाने में भी है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई."

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

प्रशासन को नोटिस: गांव के सरपंच प्रदीप बरकड़े का कहना है कि "2 दिनों पहले शशांक दुबे के कुत्तों ने उसकी भैंस को निशाना बनाया था. इससे पहले भी वह कई लोगों को काट चुके हैं. जिसको लेकर ग्राम पंचायत की तरफ से नोटिस भी दिए गए. जिसके बाद शशांक दुबे द्वारा गोली मारने की धमकी दी जाती है. फिलहाल घायल किसान शिवकमार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details