मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दिव्यांग वृद्ध महिला की जिंदा जलने से मौत - गोहलपुर थाना क्षेत्र में लगी आग

गोहलपुर थाना क्षेत्र में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई. इस आगजनी में एक दिव्यांग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Jabalpur News
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

By

Published : Apr 24, 2023, 5:29 PM IST

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

जबलपुर।शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के रजा चौक में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई. इस आग में 70 वर्षीय एक दिव्यांग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाते हुए जब महिला की अधजली बॉडी निकाली, तब तक महिला की सांसे थम चुकी थीं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

शार्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आगःमिली जानकारी के अनुसार गोहलपुर के रजा चौक में पति की मौत के बाद दिव्यांग महिला अपने दो बेटों से अलग किराए के एक मकान में अकेली रह रही थी. महिला वृद्ध होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थी. सुबह 6 बजे करीब वृद्धा घर में सो रही थी तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. वृद्धा की चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग वृद्धा को बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई भी महिला को बचा नहीं सका.

दमकल विभाग के तीन वाहनों ने आग पर पाया काबूःस्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही आग बुझाने पहुंचे दमकल विभाग के तीन वाहनों ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस आग के कारण घर में रखा घर गृहस्ती का सामान सहित महिला भी जिंदा जल गई.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाःइस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि "पुलिस ने वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details