जबलपुर।कोरोना महामारी के बीच अब डेंगू भी लोगों का सिरदर्द बन गया है. जबलपुर में शुरू के 6 महीनों में डेंगू के सिर्फ 6 मरीज मिले थे, लेकिन पिछले 25 दिनों में जबलपुर में तेजी से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी. अब तक जिले में कुल 104 मरीज मिल चुके हैं. दो पुलिस अधिकारी भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिले में अब डेंगू की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग ने बुखार से पीड़ित प्रत्येक मरीज की डेंगू जांच शुरू कर दी है. यह सुविधा जिला मलेरिया अस्पताल में भी शुरू की गई है.
दो पुलिस अधिकारियों को हुआ डेंगू
शहर में रांझी, दमोह नाका, लाल मिट्टी, सिंधी कैंप में डेंगू के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं. रांझी में तो डेंगू की बीमारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. रांझी सीएसपी एम.पी प्रजापति और थाना प्रभारी आर.के मालिया भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. डेंगू से पीड़ित मरीजों की जांच में खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम मिल रही है. जिनमें से कई मरीजों की डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, हालांकि बुखार के 10 में से तीन-चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है.
जबलपुर में कराया जा रहा सर्वे