जबलपुर।साइबर ठगों ने आम लोगों के साथ-साथ अब प्रदेश में पदस्थ बड़े अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में जबलपुर में पदस्थ एक महिला अधिकारी के साथ 27 लाख रुपए की ठगी हुई है. सोशल साइट के जरिए पहले आरोपी ने महिला अधिकारी से दोस्ती की थी फिर बड़े ही शातिर तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आखिर महिला अधिकारी से कैसे हुई ये हाईटैक ठगी, जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.
सोशल मीडिया पर महिला अधिकारी से हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर में पदस्थ एक महिला अधिकारी की सोशल साइट के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने अपने आपको ब्रिटेन के एक बड़े अस्पताल में डॉक्टर होना बताया. धीरे-धीरे रोजाना दोनों की बात होना शुरू हो गई, बाद में दोनों ही शादी करने के लिए तैयार हो गए. कुछ दिन बाद अपने आपको ब्रिटेन में रहने वाले डॉक्टर ने महिला अधिकारी को एक गिफ्ट भेजने की बात कही. महिला के मना करने के बाद भी युवक नहीं माना और उसने कह दिया कि आपको कीमती गिफ्ट भेज रहा हूं.
कस्टम अधिकारी बनकर ठगे 27 लाख रुपए
अपने आपको ब्रिटेन का डॉक्टर बताकर युवक ने महिला अधिकारी को गिफ्ट भेजा. कुछ दिन बाद महिला अधिकारी के पास मुंबई से एक कॉल आता है. जिस पर किसी ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर महिला से कहा कि आपका गिफ्ट संदिग्ध है, इसलिए आपको मुंबई आना होगा. महिला अधिकारी इसको लेकर डर गई, और उसने मुंबई आने से इनकार कर दिया.