मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली की समस्या से परेशान BJP विधायक, अधिकारियों को दो टूक, कहा- अगर नहीं सुधरे तो फिर सुधारने का काम करना पड़ेगा - बिजली विभाग के अधिकारी से मिले बीजेपी विधायक

मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी बिजली बिल की समस्या को लेकर जबलपुर स्थित बिजली ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने एमडी को तमाम समस्याओं से रूबरू कराया. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अगर बिजली नहीं सुधरे तो जनता बिल देना ही बंद कर देगी.

bjp mla narayan tripathi warned the electricity department officers
बिजली की समस्या से परेशान BJP विधायक

By

Published : Jul 19, 2021, 8:29 PM IST

जबलपुर।बिजली नहीं तो बिल नहीं... ये कहना है मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का. दरअसल विधायक के क्षेत्र में लंबे समय से बिजली बिल की समस्या बनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने कई बार इस बारे में शिकायत भी की थी. जिसके बाद मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी जबलपुर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में एमडी से मिलने पहुंचे. जहां विधायक ने कहा कि वह विंध्य-शहडोल में बिजली बिल की समस्या से परेशान जनता की आवाज बनकर आए हैं, अगर बिजली बिल और विभाग के अधिकारी नहीं सुधरे तो बिल भरना ही बंद कर दिया जाएगा.

अधिकारी से मिले

अधिकारी कर रहे परेशान: BJP विधायक

मैहर से बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ सोमवार को जबलपुर स्थित शक्ति भवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रबंध संचालक व्ही किरण गोपाल से मुलाकात की, और विंध्य-शहडोल में फैली बिजली की समस्या बताई. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए नारायण त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार तो किसानों की हितैषी है, लेकिन अधिकारी किसानों को परेशान कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक की चेतावनी

बिजली मुख्यालय पहुंचे विधायक ने कहा कि शिवराज सरकार ने वादा किया था कि 24 घंटे बिजली मिलेगी, लेकिन विभाग के अधिकारियों के कारण वह लाभ न किसानों को मिल रहा है न ही जनता को. नारायण त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो सरकार आदेश दे रही है उसका पालन भी अधिकारी नहीं कर रहे हैं, व्यवस्था ठीक की जाए नहीं तो बिजली बिल देना बंद कर दिया जाएगा.

बिजली विभाग के अधिकारियों को दी चेतावनी

बिजली विभाग पर गंभीर आरोप

गलत बिजली बिल देने पर नारायण त्रिपाठी ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब मीटर लगता है, उस समय जनता उस मीटर का पूरा भुगतान बिजली विभाग को कर देती है, इसके बावजूद बिजली बिल में मीटर का मासिक किराया क्यों जुड़कर आता है और उसे विभाग आखिर क्यों लेता है. विधायक ने कहा कि उपभोक्ताओं को लूटने का काम बिजली विभाग कर रहा है, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा.

BJP विधायक की अधिकारियों को दो टूक

ईटीवी भारत से बात करते हुए मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम अपनी बातें-समस्याएं सदन में रखते हैं, पर कोरोना के चलते सदन नहीं चल रहा है जिसका फायदा अधिकारी उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज बिजली विभाग के अधिकारियों को बताने आया हूं कि मुख्यमंत्री की मंशा के साथ धोखा ना करें, गड़बड़ी ना करें, अगर फिर भी नहीं सुधरे तो फिर इन्हें सुधारने का काम करना पड़ेगा'.

PM मोदी की 'इनोवेशन बुक' में रीवा सोलर प्लांट को जगह, यहां की बिजली से दौड़ती है मेट्रो ट्रेन, हर रोज 37 लाख यूनिट बिजली का प्रोडक्शन

शिकायत पर अधिकारी का बयान

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने जबलपुर में बिजली विभाग के प्रबंध संचालक व्ही.किरण गोपाल से करीब आधे घंटे तक बिजली समस्या को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विंध्य और शहडोल में फैली अघोषित बिजली कटौती का भी प्रबंध संचालक से जिक्र किया. जिस पर प्रबंध संचालक ने विधायक को आश्वासन दिया कि तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details