जबलपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महंगी रसोई गैस को मुद्दा बना रही है. इस पर कांग्रेस का आरोप है कि महंगी रसोई गैस आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ रही है. इसके जवाब में जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक अखिलेश जैन कहा है कि अगले 2 सालों में जबलपुर के आसपास के जिलों में हम कम दामों में घरेलू और कमर्शियल गैस उपलब्ध करवाएंगे. इसके गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पाइप लाइन बिछाने का अपना काम 50 प्रतिशत पूरा कर दिया है.
गैस पाइप लाइन का नेटवर्क:गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसमें मध्य प्रदेश के हिस्से में 1100 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. इसके तहत नागपुर से एक पाइप लाइन जबलपुर तक बिछाई जा रही है. इसके जरिए घरेलू और कमर्शियल गैस को जबलपुर तक पहुंचाया जाएगा. इस पाइप लाइन को बिछाने का काम 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि 2024 के अंत तक जबलपुर के कोसमघाट में डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा.
ऐसे मिलेगी सस्ती गैस: निजी कंपनियां डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट से आम उपभोक्ता तक गैस पहुंचाने की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन डालेंगे. इसी पाइपलाइन के जरिए घरेलू उपभोक्ता को गैस मिलेगी और गैस के मीटर लगाए जाएंगे, जिस तरीके से लोगों के घरों में नलों से पानी आता है. उसी तरीके से गैस भी आएगी. हालांकि यह काम निजी कंपनियां करेंगे. घरेलू उपभोक्ताओं को गैस की सप्लाई किस दर पर होगी यह निर्धारण करने का काम निजी कंपनियों का होगा. लेकिन देश के दूसरे हिस्सों के अनुभव के आधार पर गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक अखिलेश जैन का कहना है कि अनुपातिक नजरिए से देखें तो गैस के दामों में लगभग 25 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी और आम आदमी को 25 प्रतिशत सस्ती गैस मिलेगी.