मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! मंहगे पेट्रोल की जगह पानी तो नहीं, भरे बोतल लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जानें कैसे Petrol Pump वाले लगा रहे चपत - जबलपुर न्यूज

जबलपुर में लोगों ने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर हंगामा किया. पेट्रोल पंप में पेट्रोल में पानी मिलाने की सूचना आ रही थी कुछ लोगों की गाड़ियां भी खराब हुईं. गाड़ियों से जब पानी निकला तब लोगों ने पेट्रोल पंप पर जाकर उसकी जांच की और पेट्रोल पंप के नोजल से भी पानी निकला तब हंगामा बढ़ गया. हंगामा इस कदर बढ़ा कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और डेरा पेट्रोल पंप सील कर दिया गया.

mixing of water in petrol in jabalpur
जबलपुर पेट्रोल में पानी की मिलावट

By

Published : Aug 5, 2023, 1:14 PM IST

पेट्रोल से भरे बोतल लेकर सड़कों पर उतरे लोग

जबलपुर। रामपुर चौक में पेट्रोल पंप के सामने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर सैकड़ों लोगों ने हंगामा मचा दिया दरअसल इस पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि उनकी गाड़ियां खराब हो रही हैं और उसमें पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है. जैसे ही यह खबर पहुंची तो आसपास के सैकड़ों लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और कुछ पेट्रोल एक बाल्टी में निकाला गया. इसके बाद मामला और बिगड़ गया क्योंकि पेट्रोल पंप के नोजल से जो पेट्रोल निकला था उसमें से पानी भी निकल रहा था. दावा है कि पेट्रोल और पानी अलग-अलग स्पष्ट नजर आ रहा था देखते ही देखते लोगों ने रामपुर सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और लोगों को सड़क से हटना पड़ा.

नुकसान की भरपाई:देर रात खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, उन्होंने पेट्रोल के सैंपल लिए और जांच की तो पता लगा कि पेट्रोल में पानी मिल चुका है. पेट्रोल पंप के मालिक का कहना है कि पेट्रोल की डिलीवरी कंपनी करती है और कहीं पर भी पानी मिलाने की संभावना नहीं है लेकिन यह पानी टैंक में कैसे पहुंचा यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है लेकिन यदि इसकी वजह से किसी का नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई पेट्रोल पंप मालिक करेंगे.

Also Read

बरसात में होती है अधिक समस्या: ऐसी शिकायत इसके पहले भी आ चुकी है. खासतौर पर बरसात के मौसम में यह समस्या ज्यादा आती है. इसके पीछे की वजह पेट्रोल में मिलाए जाने वाला इथेनॉल होता है. बरसात के मौसम में आद्रता बढ़ जाती है और जैसे ही पेट्रोल के संपर्क में थोड़ा सा पानी आता है तो इसमें मिलाया हुआ एथेनॉल पानी में बदल जाता है इसलिए यह समस्या खड़ी होती है. देर रात पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है. इसमें पेट्रोल का जितना भी स्टोर है उसकी जांच की जा रही है और यदि उसमें भी पानी मिला पाया गया तो पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. बारिश के मौसम में ऐसी सूचनाएं और भी इलाकों से आ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details