जबलपुर।आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले जबलपुर जिला प्रशासन ने थर्ड जेंडर्स को बड़ी सौगात दी. प्रशासन की तरफ से थर्ड जेंडर्स के प्रहचान पत्र बनाए गए हैं. इन पहचान पत्रों में किन्नरों से जुड़ी पूरी जानकारी होगी, कि वह कहां रहता है और उनका नाम क्या है. दरअसल जबलपुर में थर्ड जेंडर हमेशा ही इस बात से परेशान रहे हैं कि उनका कोई पुख्ता पहचान पत्र नहीं होता है. जिले में असली और नकली किन्नरों की लड़ाई भी जानलेवा स्तर तक देखने मिली है, कई बार लड़ाई में किन्नरों की हत्या तक हो जाती है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने असली और नकली की समस्या को हल करने के लिए ये फैसला लिया है.
थर्ड जेंडर को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश
जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा, 'सरकार समाज के सभी वर्गों के बराबर उत्थान के लिए काम करती है, लेकिन किन्नर समाज विकास की इस दौड़ में पीछे रह गया और उनके लिए सही तरीके से काम नहीं हो पाए, इसलिए किन्नर समाज को बुलाकर प्रशासन ने उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं समझी, इस बात का भी आश्वासन दिया गया है कि उनकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी, ताकि किन्नर समाज को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके'.