मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री में फिलिंग के दौरान हादसा, एक कर्मचारी घायल

मध्यप्रदेश के जबलपुर की सबसे संवेदनशील आयुध निर्माण फैक्ट्री में एक बार फिर फिलिंग के दौरान हादसा हो गया. इस हादसे में एक कर्मी घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Accident ordnance factory Jabalpur

Accident during filling in ordnance manufacturing factory
जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री में फिलिंग के दौरान हादसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 5:40 PM IST

जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री में फिलिंग के दौरान हादसा

जबलपुर।ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में डेटोनेटर में फिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कर्मचारी एस गोपी नाथ नाम का एक कर्मचारी डेटोनेटर में फिलिंग का काम कर रहा था. तभी डेटोनेटर में स्पार्क हुआ और उसके बाएं हाथ की तीन अंगुली चपेट में आ गईं. गोपी नाथ को पहले निर्माण के अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. Accident ordnance factory Jabalpur

एनालाकिंग करते समय हादसा :सूत्रों के अनुसार आयुध निर्माणी की भवन क्रमांक 83 के एफ वन सेक्‍शन में डेटोनेटर के एम 24 में एनालाकिंग करते समय यह हादसा हो गया. घायल के सहकर्मी संजीव सिंह के अनुसार फैक्ट्री में आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन चूंकि फैक्ट्री में बारूद पर काम किया जाता है. इसलिए हादसे होना भी लाजिमी है. ब्लास्ट से कर्मचारी के हाथ में गंभीर चोट आई. घटना की फैक्ट्री प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है. कर्मचारियों की मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए. Accident ordnance factory Jabalpur

ALSO READ:

मामले की जांच जारी :वहीं, कर्मचारी नेता अरनब दास गुप्ता का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. अभी वर्ष का अंतिम माह चल रहा है. फैक्ट्री के पास काम भी बहुत ज्यादा है. उत्पादन भी काफी करना है. इसलिए कर्मचारी काम तो बहुत कर रहे हैं. फैक्ट्री में घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, इस हादसे को लेकर कुछ कर्मचारियों में रोष भी व्याप्त है. Accident ordnance factory Jabalpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details