जबलपुर।शहर केसैंट अगस्टाइन स्कूल में छात्रा से बैड टच करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्ची ने अपने परिजनों को शिकायत की थी कि स्कूल का एक शिक्षक उसे गलत ढंग से टच करता है. कभी कंधे पर हाथ रखते हैं तो कभी शरीर के दूसरे हिस्सों को छूने की कोशिश करते हैं. मना करने पर भी शिक्षक नहीं मान रहे हैं. जब बच्ची ने परिजनों को बताया तो लड़की की मां ने लड़की को सलाह दी कि पहले अपने स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत करे.
छात्रा ने चिल्लाकर बच्चों को बुलाया :प्रिंसिपल ने छात्रा से कहा कि अबकी बार यदि ऐसा होता है तो वह तेज चिल्लाकर सब बच्चों को इकट्ठा कर ले ताकि उस शिक्षक के खिलाफ सबूत मिल सकें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. मंगलवार को फिर ऐसा ही हुआ तो न केवल स्कूल के बच्चे इकट्ठे हो गए बल्कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी सैंट अगस्टाइन स्कूल पहुंच गए और यहां हंगामे की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. तिलवारा थाना के प्रभारी अंकिता का कहना है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भी झूमाझटकी की है.