जबलपुर।कटनी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 13 महीने की मासूम के गले में खेल-खेल में मिर्ची का एक टुकड़ा फंस गया. 7 दिनों तक बच्ची दर्द से तड़पती रही. कटनी के कई अस्पताल में जब बच्ची का इलाज नहीं हो सका, तो परिजन उसे लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची की जान बचा ली है.
दरअसल कटनी निवासी दीपक रजक की 13 माह की बेटी शनाया की श्वास नली में खेलते वक्त हरी मिर्च का टुकड़ा फंस गया था, टुकड़ा फंसने से बच्ची के गले में तकलीफ शुरू हो गई, धीरे-धीरे वह दर्द से तड़प उठी. बच्ची को बेचैन देख परिजन पहले उसे कटनी के जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में बच्ची शनाया को बेहतर इलाज नहीं मिल सका, जिस वजह से थक-हारकर परिजन उसे लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचे.